Aamir Khan: तुर्की लेडी से एक महज मुलाकात आमिर खान के लिए एक लंबा विवाद बन गई. इससे न सिर्फ उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हुआ, बल्कि उनकी छवि भी प्रभावित हुई.
Aamir Khan: 3 साल पहले की एक मुलाकात आमिर खान के लिए ऐसी गले की हड्डी बन गई, जिसने न सिर्फ उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बनाया बल्कि उनकी फिल्म को भी डुबा दिया. अब ‘सितारे जमीन पर’ से वो वापसी कर रहे हैं, लेकिन पुरानी गलतियों की परछाई अब भी उनके साथ चल रही है. इस बार देखना यह होगा की क्या जनता ने उन्हें इस मुलाकात के लिए माफ़ कर दिया है या अभी भी नाराजगी बनी हुई है.
सितारे जमीन पर से वापसी, लेकिन परछाई ने नहीं छोड़ा पीछा
आमिर खान लंबे समय बाद एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन जहां एक तरफ फिल्म की भावनात्मक कहानी लोगों को छू रही है, वहीं दूसरी तरफ एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा का विषय बन गई है- वो तस्वीर जिसने आमिर के अच्छे-खासे करियर पर ब्रेक लगा दिया.
15 अगस्त 2020 की वो तस्वीर, जिसने आमिर की छवि को हिला दिया
ये घटना उस वक्त की है जब आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे थे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की पत्नी एमीन अर्दोआन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीर खुद एमीन ने एक्स (तत्कालीन ट्विटर) पर पोस्ट की थी. कैप्शन में उन्होंने आमिर की तारीफ की और फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साह भी जताया. लेकिन किसे पत था कि महज एक तस्वीर आमिर क करियर ले डूबेगी. यहीं से शुरू हुआ आमिर के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रायल.
लोगों ने इस मुलाकात को राजनीतिक और वैचारिक नजरिए से देखा, और मानो एक नई बहस छिड़ गई. आमिर खान को देशविरोधी कहकर ट्रोल किया गया, और सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार की मुहिम छिड़ गई.
विवादों में घिरी ‘लाल सिंह चड्ढा’ और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी
साल 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई, लेकिन रिलीज से पहले ही इसकी साख कमजोर हो चुकी थी. बता दें, हिंदू संगठनों ने फिल्म को लेकर विरोध दर्ज किया, और कुछ दर्शकों ने फिल्म में दिखाए गए सीन जिसमें पाकिस्तानी कमांडर को सहानुभूति मिलती दिखी, को लेकर नाराजगी जताई. फिल्म ने दर्शकों को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुरानी नाराजगी और बहिष्कार की अपीलों ने इसका दम निकाल दिया, जिसके चलते फिल्म फ्लॉप हो गयी.

जहां फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था, वहीं यह कुल मिलाकर 133.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई. इसमें भी ओवरसीज कलेक्शन 61 करोड़ और भारत में महज 61.36 करोड़ का नेट कलेक्शन ही हुआ. यानी फिल्म का पूरा गणित बिगड़ा और यह एक फ्लॉप फिल्म के क्लब में शामिल हो गयी. .
अब तीन साल बाद नई उम्मीद, लेकिन डर वही पुराना
आमिर खान की वापसी को लेकर उम्मीदें तो बहुत हैं, लेकिन पुराने विवादों की परछाई अब भी मंडरा रही है. ‘सितारे जमीन पर’ एक इमोशनल कहानी है, लेकिन सोशल मीडिया की अनिश्चितता और आमिर की पुरानी छवि का असर अब भी महसूस किया जा सकता है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर सकारात्मक प्रतिक्रिया बटोर रहा है, लेकिन क्या दर्शक अब आमिर को फिर से उसी प्रेम से अपनाएंगे-यह एक बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ें: ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘अल्फा’ तक, 2025 की 6 अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्में, जिनका बेसब्री से इंतजार है
