Oxidised Jewellery: आज आपके लिए ऑक्सीडाइज जूलरी का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसी जूलरी आपको आसानी से लोकल मार्केट में भी मिल जाएगी.
15 May, 2025
Oxidised Jewellery: गोल्ड जूलरी हर जगह नहीं पहनी जा सकती. ऐसे में लड़कियां आर्टिफिशियल जूलरी का ऑप्शन चूज करती हैं. इसके लिए मार्केट में भर भर के इयररिंग्स से लेकर चोकर हार मौजूद हैं. वहीं, अब ऑक्सीडाइज जूलरी भी काफी ट्रेंड में आ चुकी हैं. इस तरह की जूलरी आप सूट, साड़ी और कैजुअल लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑक्सीडाइज जूलरी खरीदने की सोच रही हैं तो, पहले ये डिजाइन देख लें.

लेयर्ड इयररिंग
प्राजक्ता कोहली का ये कैजुअल लुक काफी शानदार है. उन्होंने अपने आउटफिट को लाइट मेकअप आप लेयर्ड ऑक्सीडाइज इयररिंग के साथ स्टाइल किया.

बिग साइज झुमकी
प्राजक्ता कोहली सिंपल कॉटन सूट में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. न्यूड मेकअप और ऑक्सीडाइज बिग साइज झुमकी ने उनके सूट लुक को कम्पलीट किया.

मिरर झुमकी
मालविका मोहनन का ये साड़ी लुक बिना यंग गर्ल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसके अलावा गर्मियों में भी इस तरह की लाइटवेट साड़ियां काफी कंफर्टेबल रहती हैं.
यह भी पढ़ेंः एलिगेंस और रॉयल्टी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है Malavika Mohanan के साड़ी लुक्स, आप पर भी खूब जमेगा ये देसी स्वैग

लॉन्ग इयररिंग
सफेद साड़ी के साथ लॉन्ग ऑक्सीडाइज इयररिंग काफी अच्छे लग रहे हैं. आप भी अपनी सॉलिड कलर साड़ियों के साथ इस तरह के खूबसूरत इयररिंग पहन सकती हैं.

बैंगल
करिश्मा तन्ना गुलाबी रंग की कॉटन साड़ी में तमन्ना भाटिया का ये लुक काफी शानदार है. उन्होंने ऑक्सीडाइज बैंगल के साथ इस लुक को और क्लासी बनाया.

कड़ा स्टाइल
तमन्ना भाटिया ने अपने कॉटन लहंगे को ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ पहना. खूबसूरत झुमकी, कड़ा और रिंग के साथ उन्होंने इस लुक को परफेक्ट टच दिया.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों पर बहुत अच्छे लगेंगे Huma Qureshi जैसे साड़ी, सूट और लहंगे, आप भी डालें एक नजर
