Huma Qureshi Ethnic Fashion: आज हम हुमा कुरैशी का डिजाइनर एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं जो लंबी लड़ियों पर खूब जमेगा.
15 May, 2025
Huma Qureshi Ethnic Fashion: हुमा कुरैशी बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और पर्सनैलिटी की वजह से लाखों फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनका खूबसूरत एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. उनके जैसे आउटफिट्स खासतौर से लंबी हाइट वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे. आप भी ऐसे सूट, साड़ी और लहंगे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें.

अनारकली
ब्लैक कलर का एमरॉयड्री अनारकली सूट पहनकर हुमा कुरैशी काफी खिल रही हैं. उन्होंने मैचिंग इयररिंग, जूती और सिंपल चोटी के साथ इस लुक को पूरा किया.

रानी लुक
हुमा कुरैशी का ये लुक आपको भी उनसे प्यार करने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने एक वेलवेट शरारा सूट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया. कुंदन जूलरी ने इस लुक को शाही टच दिया.

शरारा सूट
हुमा कुरैशी ने एक पेस्टल पिंक कलर का शरारा सूट पहना था जिसपर एमरॉयड्री वर्क किया गया था. बालों में एक गुलाबी फूल और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः सोना महंगा हुआ तो क्या! ये आर्टिफिशियल इयररिंग्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, पहनकर लगेंगी कमाल

लॉन्ग अनारकली सूट
ब्लैक कलर का लॉन्ग अनारकली सूट पहनकर हुमा कुरैशी का रूप और निखर चुका है. सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.

ब्लैक साड़ी
हुमा कुरैशी को कई बार ब्लैक कलर के आउटफिट्स में देखा जा चुका है. यहां भी वो काले रंग की सीक्वेंस साड़ी पहने दिख रही हैं. आपको भी ये लुक जरूर पसंद आएगा.

शॉर्ट अनारकली
व्हाइट कलर के शॉर्ट अनारकली कुर्ता सेट में हुमा कुरैशी बड़ी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने पर्ल चांदबाली और बंधे हुए बालों के साथ इस क्लासिक लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः एलिगेंस और रॉयल्टी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है Malavika Mohanan के साड़ी लुक्स, आप पर भी खूब जमेगा ये देसी स्वैग
