Home Top News पी चिदंबरम की टिप्पणी पर BJP का तंज, कहा- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं; जानें पूरा मामला?

पी चिदंबरम की टिप्पणी पर BJP का तंज, कहा- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं; जानें पूरा मामला?

by Sachin Kumar
0 comment
Congress vs BJP Controversy P Chidambaram

Congress vs BJP Controversy : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इसके भविष्य के लिए आश्वस्त नहीं हूं और अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है.

Congress vs BJP Controversy : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ऐसा बयान दे दिया कि अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच चिदंबरम के बयान पर सलमान खुर्शीद ने भी सहमति जताई और उन्होंने आग्रह किया कि इन चिंताओं का समाधान खोजने की जरूरत है. अब चिदंबरम की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस नेता चिदंबरम ने घोषणा की है कि विपक्ष भविष्य में बरकरार नहीं रहेगा और भाजपा एक दुर्जेय सगंठन है.

कांग्रेस का भविष्य खतरे में : BJP

पी चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन के मौके पर कहा था कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का भविष्य ज्यादा दिन तक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि भले ही गठबंधन अभी बना हुआ लेकिन इसके भविष्य पर मैं ज्यादा आश्वस्त नहीं हूं. इसी टिप्पणी को लेकर BJP ने मुद्दा बना लिया है और उसके नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी इस बात को जानने लगे हैं कि अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि अभी भी उम्मीद है कि I.N.D.I.A. गठबंधन को बरकरार रखा जा सकता है.

NDA के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई है कि इंडिया अलायंस अभी भी एक साथ रखा जा सकता है और इसके लिए हमारे पास समय है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इंडिया अलायंस दुर्जेय मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है और उनके खिलाफ हमें सभी मोर्चे पर एकमुश्त होकर लड़ना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से बरकरार रहता है तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी लेकिन गठबंधन के अंदर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से लग रहा है कि यह कमजोर पड़ने लग गया है. पूर्व मंत्री ने बताया कि मेरे अनुभव और इतिहास के अध्ययन के बाद लगता है कि भारतीय जनता पार्टी जैसा कोई संगठित मोर्चा नहीं हुआ है. यह कोई आम राजनीतिक दल नहीं है बल्कि एक मशीन के पीछे दूसरे मशीन के रूप में काम करता है और इन दोनों मशीनों ने भारत पर नियंत्रण बनाकर रखा है.

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution : दिल्ली में बढ़ा धूल प्रदूषण, IMD ने बताई वजह; लोगों के लिए बना खतरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?