Home Top News उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का सितम… इन शहरों में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में जारी रहेगा आंधी-बारिश का सितम… इन शहरों में बदलेगा मौसम का मिजाज

by Jiya Kaushik
0 comment
Delhi Weather Update

Weather Update: बीते कुछ दिनों से देश भर में मौसम का रंग बदला हुआ है. कई राज्यों में जहां बारिश के हाई अलर्ट है तो वही कुछ राज्यों में कड़ाके दार गर्मी ने लोगो को सताया हुआ है. आज मौसम विभाग की ओर से दिल्ली से बिहार तक बारिश-आंधी का अलर्ट बताया गया है. आइये जानते इसके अलावा किन राज्यों में बदलेगा मौसम अपना रंग.

Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से मौसम अपना रंग बदल रहा है. एक तरफ जहां कई राज्यों में चिलचिलाती धूप पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुशार, आज राजधानी समेत, बिहार, झारखंड़ और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभवना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिन मोसम सुहाना रहने वाला है. राजधानी में आंधी-बारिश की संभावना है. आज भी राजधानी में आंधी के साथ बारिश हो सकती है, वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कल यानी 19 मई की बात करें तो राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग ने 20 से 23 मई तक आंधी-बारिश की संभावना जताई है.

उत्तरप्रदेश के इन जिलों में भी बारिश के आसार

यूपी में आज का मौसम बदला दिख सकता है. राज्य में कहीं बारिश तो कहीं भीषण धूप देखने को मिल सकती है. आज प्रदेश के पूर्वी इलाके में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आकांशा है इसके साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी की बात करें तो वहां मौसम साफ रह सकता है.

बिहार-झारखंड में मौसम लेगा करवट

मौसम विभाग ने बिहार में आज, यानी रविवार को आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सुपौल, दरभंगा, किनशगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के कुछ इलाको पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण पूर्व बिहार की बात करें तो कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुशार राज्य के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड में भी आज हल्की बारिश और तुफानी हवाएं देखने को मिल सकती हैं. रांची का अधिकतम तापमान 38 तो जमशेदपुर में 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

उत्तर पश्चिम राज्य में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में आज कड़कती गर्मी और लू का सिलसिला जारी रहने वाला है. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर समेत कई शहरों में तापमान 42-46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, तो वहीं, मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी राजस्थान के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ उदयपुर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक की संभावना है.

कैसा रहेगा पहाड़ों का हाल

पहाड़ी इलाके की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में आज मौसम मिला-जुला रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों के में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में भी कुछ पहाड़ी इलाके में गरज के साथ हलकी बारिश या ओलावृष्टि की संभावना है. वही, मैदानी इलाकों की बात करें तो, तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके साथ जम्मू-कश्मीर के भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?