Home Latest News & Updates ISRO का EOS-09 मिशन फेल, गड़बड़ी के चलते नहीं सफल हुआ मिशन; इन फायदों से था भरपूर

ISRO का EOS-09 मिशन फेल, गड़बड़ी के चलते नहीं सफल हुआ मिशन; इन फायदों से था भरपूर

by Live Times
0 comment
PSLV C61 Rocket Launched Failed

PSLV C61 Rocket Launched Failed : ISRO ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C61 रॉकेट लॉन्च किया था जो सफल नहीं हुआ है. इसकी जानकारी ISRO चीफ वी नारायणन ने दी है.

PSLV C61 Rocket Launched Failed: ISRO की तरफ से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज लॉन्च किया गया PSLV-C61 सफल नहीं हुआ है. PSLV रॉकेट तीसरा चरण पार नहीं कर पाया और असफल हो गया. इसकी जानकारी ISRO के चीफ वी नारायणन ने दी है. बता दें कि ये रॉकेट EOS-04 की तरह ही काम करता. इसका उद्देश्य धरती के लिए तस्वीरें और जानकारी को भेजना था. इतना ही नहीं इसकी मदद से बॉर्डर पर होने वाली गतिविधि पर नजर रख सकते थे.

क्या था इस मिशन का उद्देश्य?

इस मिशन के तहत EOS-09 को पृथ्वी की सूर्य समकालिक कक्षा (SSPO) में प्रवेश करवा के उसे स्थापित करना था. वहीं, ये सैटेलाइट EOS-04 का नया वर्जन था. इसका मकसद रिमोट सेंसिंग डेटा को प्रदान करना था. इसकी वजह से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उपयोगकर्ता समुदाय को सटीक और नियमित आंकड़े मिल सकें.

यह भी पढ़ें: जयराम रमेश का केंद्र पर आरोप, 4 में से सिर्फ एक नाम पर लगी मुहर; अपने नेताओं से भी दिखें नाराज

क्या होता फायदे?

गौरतलब है कि EOS-09 को देश के रिपोर्ट सेंसिंग के क्षमताओं को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बनाया गया था. ये एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या विपरीत गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया, जो दुश्मनों के हर कदम पर अपनी नजर रखता. वहीं, इसके वेट की बात करें तो इसका वजन 1,710 किलोग्राम था.

वैज्ञानिक डॉ डब्ल्यू का बयान

इस मिशन के बारे में बताते हुए ISRO की वैज्ञानिक डॉ डब्ल्यू ने कहा था कि यह सैटेलाइट बहुत खास है क्योंकि यह उन कई सैटेलाइट्स का हिस्सा है जो धरती पर नजर रखते हैं और यह पता लगाते हैं कि क्या बदलाव हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ ने कुबूला, भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस की उड़ाई धज्जी, वीडियो वायरल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?