Home Top News शहबाज शरीफ ने कुबूला, भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस की उड़ाई धज्जी, वीडियो वायरल

शहबाज शरीफ ने कुबूला, भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस की उड़ाई धज्जी, वीडियो वायरल

by Live Times
0 comment
Shehbaz Sharif Admit Loss In Pakistan

Shehbaz Sharif Admit Loss In Pakistan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि भारत ने पाकिस्तान पर हमले किए थे जिनमें काफी नुकसान पहुंचा है.

Shehbaz Sharif Admit Loss In Pakistan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का डंका हर जगह बज रहा है. इस ऑपरेशन की सफलता को अब पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. इस कड़ी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ये कूबुल करते गिख रहे हैं कि भारत की ओर से दागे गए मिलाइलों ने उनका बहुत नुकसान किया है.

वीडियो के जरिए सामने आया सच

इस बीच शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते हैं कि 9 और 10 मई को रात के करीब 2.30 बजे सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे फोन किया था. इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि भारत की ओर से बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं. एक मिसाइल नूरखान एयरबेस पर गिरी है जिसकी वजह से एयरबेस तबाह हो गया है. इस स्थिति ने निपटने के लिए हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही उन्होंने चीन के लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल

नूर खान एयरबेस बेहद अहम

यहां आपको बता दें कि पाकिस्तान का नूर खान बेहद महत्वपूर्ण एयरबेस है. ये पाक के VVIP और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है. इस्लामाबाद से इसकी दूरी और डबल रोल एयरबेस होने की वजह से ये पाक के सबसे अहम हवाई ठिकानों में से एक है. हमले के बाद से अब तक जितनी भी तस्वीरें आई हैं वो ये बताती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरे फोकस से हमला किया था और किसी भी जगह पर कोई भी टारगेट नहीं चूका था.

पहली बार हमले की बात स्वीकारी

गौरतलब है कि ये पहली बार हे कि पाकिस्तान की सरकार ने भारत के हमले की बात कबूल की है. इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने हमले पर हामी भरी थी, लेकिन सरकार लगातार इससे लेकर इन्कार कर रही थी, लेकिन अब खुद पाकिस्तान के पीएम ने इस बात को कुबूल की है कि भारत के मिसाइलों की वजह से नूरखान एयरबेस को बहुत नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: पाक के चेहरे को बेनकाब करेगी भारत सरकार, भारतीय डेलिगेशन को लीड कर सकते हैं शशि थरूर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?