Home Lifestyle नहीं मिल रही Delhi NCR के पास कहीं घूमने की जगह? तो एक्स्प्लोर करें ये 5 शानदार टूरिस्ट स्पॉट्स जो बनाएं आपका वीकेंड यादगार

नहीं मिल रही Delhi NCR के पास कहीं घूमने की जगह? तो एक्स्प्लोर करें ये 5 शानदार टूरिस्ट स्पॉट्स जो बनाएं आपका वीकेंड यादगार

by Jiya Kaushik
0 comment
Tourist Places near Delhi NCR: दिल्ली-NCR के पास घूमने के लिए कई शानदार डेस्टिनेशन हैं, जो ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक और रोमांच से भरपूर हैं. ये सभी जगहें वीकेंड पर एक यादगार ट्रिप के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

Tourist Places near Delhi NCR: दिल्ली-NCR के पास घूमने के लिए कई शानदार डेस्टिनेशन हैं, जो ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक और रोमांच से भरपूर हैं. ये सभी जगहें वीकेंड पर एक यादगार ट्रिप के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

Tourist Places near Delhi NCR: अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और वीकेंड पर किसी शांत, सुंदर और दिलचस्प जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं. दिल्ली के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक अनुभवों से भरपूर हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में, जहां आप वीकेंड में आसानी से घूमने जा सकते हैं.

आगरा

History of Agra City

दिल्ली से करीब 230 किलोमीटर दूर आगरा, इतिहास और आर्किटेक्चर प्रेमियों के लिए जन्नत है. ताजमहल के अलावा यहां आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और मेहताब बाग जैसे स्थल भी देखने लायक हैं. यमुना के किनारे स्थित यह शहर मुगल विरासत का बेहतरीन उदाहरण है और एक दिन में आसानी से घूम सकते हैं.

जयपुर

Places to Visit Patrika Gate Jaipur | Jaipur Taxi Service

दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर दूर जयपुर एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है. हवा महल, आमेर किला, जल महल, सिटी पैलेस और लोकल बाजारों की रंगीन गलियों में घूमना किसी भी यात्री के लिए रोमांचकारी अनुभव होता है. यहां की राजस्थानी संस्कृति, पारंपरिक खानपान और हस्तशिल्प सामान आपके सफर को यादगार बना देंगे.

ऋषिकेश

ऋषिकेश में इन 10 जगहों पर गए बिना यात्रा लगेगी अधूरी

अगर आप प्रकृति से नजदीकी और मानसिक सुकून की तलाश में हैं, तो दिल्ली से करीब 240 किलोमीटर दूर ऋषिकेश एक शानदार ऑप्शन है. गंगा आरती, लक्ष्मण झूला, रिवर राफ्टिंग और योग सेंटर इस शहर की पहचान हैं. ऋषिकेश में धार्मिक माहौल और रोमांचक गतिविधियों का अनूठा मेल मिलता है.

मथुरा-वृंदावन

मथुरा यात्रा | कृष्ण जन्मभूमि के अद्भुत दर्शन बुक करें

दिल्ली से करीब 180 किलोमीटर दूर मथुरा और वृंदावन श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी पावन भूमि है. इस धार्मिक स्थल पर बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर की भव्यता हर श्रद्धालु को आकर्षित करती है. होली या जन्माष्टमी के समय यहां की यात्रा एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाती है.

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी

सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य, गुड़गांव में एक छुपा हुआ रत्न | हम गुड़गांव हैं

दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर गुरुग्राम के पास स्थित सुलतानपुर बर्ड सेंचुरी प्रकृति प्रेमियों और बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के लिए आदर्श स्थान है. सर्दियों के दौरान यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं, जो फोटोग्राफी और शांत समय बिताने के लिए बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी जा रहें हैं गुलाबी शहर की सैर करने तो इन 5 जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?