Place to visit in Jaipur: जयपुर सिर्फ एक शहर नहीं, एक अनुभव है. यह शहर हर तरह के यात्री को कुछ न कुछ खास देता है. अगर आप राजस्थान की संस्कृति, इतिहास और सुंदरता को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो जयपुर की ये जगहें आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देंगी.
Place to visit in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर सिर्फ अपने शाही इतिहास के लिए नहीं, बल्कि अपनी शानदार आर्किटेक्चर, सुंदर बाजारों और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए भी दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. अगर आप जयपुर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो इन पांच स्थानों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
आमेर का किला

जयपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित आमेर फोर्ट न सिर्फ आर्किटेक्चर का बेमिसाल नमूना है, बल्कि यहां की दीवारों में राजा-महाराजाओं की गाथाएं भी बसी हैं. लाल और सफेद पत्थरों से बने इस किले से अरावली की पहाड़ियों का नज़ारा मंत्रमुग्ध कर देता है. शीश महल, दीवान-ए-आम और गणेश पोल जैसी संरचनाएं इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाती हैं.
हवा महल

गुलाबी पत्थरों से बने इस पांच मंजिला महल को ‘पैलेस ऑफ विंड्स’ कहा जाता है. हवा महल को खासतौर पर रानियों के लिए बनवाया गया था, ताकि वे पर्दे में रहते हुए सड़कों पर हो रही गतिविधियों को देख सकें. इसकी 953 खिड़कियों से निकलती ठंडी हवा गर्मी में भी सुकून देती है. यह महल जयपुर के सबसे फोटोजेनिक स्थलों में से एक है.
सिटी पैलेस

जयपुर के दिल में स्थित सिटी पैलेस आज भी शाही परिवार का निवास स्थान है. यह स्थान मुगल और राजपूताना शैली की वास्तुकला का अद्भुत संगम है. यहां मौजूद चंद्र महल, दीवान-ए-खास, और संग्रहालय पर्यटकों को राजाओं की जीवनशैली और इतिहास से परिचित कराते हैं.
जंतर मंतर

विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त जंतर मंतर जयपुर के सबसे अनोखे स्थलों में से एक है. इसे राजा जय सिंह द्वितीय ने 1734 में खगोलीय गणनाओं के लिए बनवाया था. यहां मौजूद सम्राट यंत्र दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की घड़ी है, जो आज भी सटीक समय बताती है.
नाहरगढ़ किला

अरावली की पहाड़ियों पर बना यह किला जयपुर शहर का खूबसूरत नज़ारा देखने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है. सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य बेहद रोमांटिक और फोटोग्राफरों के लिए परफेक्ट होता है. इसके अंदर मौजूद ‘माधवेंद्र भवन’ में बनी राजा-महारानियों की कोठरियां बेहद आकर्षक हैं.
यह भी पढ़ें: India’s Top 5 Historical Temples: भारत के 5 ऐसे ऐतिहासिक मंदिर, जहां आस्था और इतिहास का मेल होता है अद्वितीय