Home Top News गर्मी के टॉर्चर के बीच भी जा सकते हैं अयोध्या, आपको कूल रखने का हो गया है जुगाड़

गर्मी के टॉर्चर के बीच भी जा सकते हैं अयोध्या, आपको कूल रखने का हो गया है जुगाड़

by Live Times
0 comment
गर्मी के सीजन में अगर आप अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि प्रशासन ने गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक शानदार योजना बना ली है.

गर्मी के सीजन में अगर आप अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि प्रशासन ने गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक शानदार योजना बना ली है.

Ayodhya Visit in Summer: हर गुजरते दिन के साथ गर्मी का टॉर्चर बढ़ता जा रहा है. लोगों को हीटवेव सताने लगी है और उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच अगर आप अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आपको कूल रखे जाने के लिए प्रशासन ने खास प्लान बनाया है. बता दें कि बढ़ते पारे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास कदम उठा रही है ताकि उन्हें तपती गर्मी में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

मिस्टिंग फैन लगाने की है योजना

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, योगी सरकार अयोध्या में 62 नई परियोजनाएं शुरू करने जा रही है. इन योजनाओं में राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन लगाा भी शामिल है. अहम ये है कि मिस्टिंग फैन लगाने से झुलसाने वाली गर्मी के बीच श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा लोगों को फटिक शिला के पास पार्किंग की सुविधा भी मिलेगा. बात अगर राम की पैड़ी के पास की करें तो यहां वॉल पेंटिंग भी बनाई जाएंगी.

क्या बोले अधिकारी?

तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “गर्मी के समय में इस क्षेत्र का तापमान काफी हाई रहता है और सड़कों पर लोगों को पंखे और कैनोपी की जरुरत महसूस होती है. श्रंगार हाट से हनुमान गढ़ी तक मिस्टिंग फैन और कैनोपी लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. ये पंखे श्रद्धालुओं पर जल छिड़काव भी करेंगे. “

कितना बजट हुआ है निर्धारित?

योगी सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए 135 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. भीड़ वाले इलाकों पर 650 से ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाने की योजना है. इस योजना से अयोध्या आने वाले लोगों की यात्रा गर्मियों के सीजन में और भी ज्यादा सुविधानजक बन सकेगी. बता दें कि अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. राम मंदिर निर्माण के बाद से ही अयोध्या की इकॉनमी काफी बूस्ट हुई है क्योंकि यहां न सिर्फ देश के लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. अयोध्या के आसपास मौजूद होटल और बाकी व्यवसाय भी खूब फलने फूलने लगे हैं. हालांकि, कई बार ऐसा देखने को मिला है कि होटलों ने श्रद्धालुओं से तय से ज्यादा किराया वसूला है. कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है और प्रशासन भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, LAD फंड 15 से घटाकर 5 करोड़ किया; जानें क्या है वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?