Ready to Wear Saree: अगर आपको भी साड़ी पहननी नहीं आती तो आज आपके लिए कुछ खूबसूरत रेड टू वियर साड़ियों के डिजाइन लेकर आए हैं.
22 May, 2025
Ready to Wear Saree: अगर आप उन लड़कियों में से एक हैं जिन्हें साड़ी ड्रेपिंग झंझट लगती है तो, अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए रेडी टू वियर साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह की साड़ियां पहनने में आसान और स्टाइलिश लगती हैं. ऐसे में अगली बार साड़ियों की शॉपिंग करते समय रेडी टू वियर साड़ी जरूर खरीदें.

पेस्टल साड़ी
एक्ट्रेस वामिका गब्बी की ये पेस्टल रेडी टू वियर साड़ी किसी भी लड़की को पसंद आ सकती है. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना.

ऑफ व्हाइट साड़ी
साड़ी में ग्लैमरस और बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी एक्ट्रेस प्रज्ञा जेसवाल जैसी कॉन्सेप्ट साड़ी पहन सकती हैं. इसमें भी ड्रेपिंग की झंझट नहीं रहती.

पिंक साड़ी
अनन्या पांडे ने भी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर फैन्स को इम्प्रेस किया. इसे उन्होंने मैंचिग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. जड़ाऊ चोकर हार ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.
यह भी पढ़ेंः Kayadu Lohar जैसे इयररिंग पहनकर लगेंगी मीना कुमारी जैसी खूबसूरत, मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे ये डिजाइन

सीक्वेंस साड़ी
जान्हवी कपूर भी डिजाइनर रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. किसी भी नाइट फंक्शन के लिए आप भी उनके जैसा स्टनिंग लुक कैरी कर सकती हैं.

पर्ल साड़ी
जान्हवी कपूर व्हाइट पर्ल प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर कमाल लग रही हैं. आप भी उनकी तरह स्टनिंग और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह की प्री ड्रेप्ड साड़ी पहन सकती हैं.

ब्लैक साड़ी
खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का ये साड़ी लुक यंग लड़कियों को जरूर पसंद आएगा. इस प्री ड्रेप्ड साड़ी को उन्होंने बॉर्डर से मैच करते हुए एमरॉयड्री ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः होने वाली दुल्हन पहनें Sai Dhanshika जैसी खूबसूरत साड़ियां, ससुराल में हर कोई बन जाएगा आपका फैन
