World Wrestling Entertainment : रेसलिंग की दुनिया में जो भी खिलाड़ी आता है उसे एक बार चोटिल जरूर होना पड़ता है. इसी बीच एक महिला रेसलर रिंग में कुश्ती के दौरान पैर में चोटिल हो गईं.
World Wrestling Entertainment : डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक एपिसोड में जोई स्टार्क (Zoey Stark) रिंग में कुश्ती करने के दौरान बुरी तरह से घायल हो गई थी. इस दौरान चोट इतनी गंभीर थी कि वह मैच को पूरा भी नहीं कर पाई थी कि बीच में उन्हें मैच छोड़कर जाना पड़ा. इसी बीच फैंस के मन में रेसलर को लेकर कई तरह के सवाल थे और वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. लेकिन आज जोई स्टार्क ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को धन्यवाद के साथ एक मैसेज भी दिया है.
पैर मुड़ने का हुआ काफी दर्द
जोई स्टार्क ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में Money in the Bank क्वालीफाइंग मुकाबले में हिस्सा लिया था. इस मैच में स्टार्क के अलावा रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और कायरी सेन (Kairi Sane) भी मौजूद थीं. रेसलिंग के दौरान स्टार्क, कायरी सेन पर मिसाइल ड्रॉपकिक लगाने गईं तो उनका पैर मुड़ गया. इसके बाद रेसलर खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं और फिर मेडिकल टीम को बुलाया गया जहां पर उनकी चोट के दर्द को कम करने की कोशिश की गई. मेडिकल टीम की तरफ से काफी कोशिश होने के बाद भी जब दर्द कम नहीं किया जा सका तो स्टार्क को बैकस्टेज पर ले जाया गया. इसी बीच स्टार्क की चोट को लेकर फैंस भी निराश हैं और वह उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown में Money in the Bank क्वालीफाइंग में हुआ बड़ा फेरबदल, फैमस स्टार ने किया कमाल
रेसलर ने दिया भावुक भरा संदेश
फैंस की तरफ से काफी सवाल होने के बाद जोई ने सोशल मीडिया पर एक भावुक भरा संदेश लिखा और उन्होंने कहा कि वह फैंस के सामने रेसलिंग को काफी मिस करेंगी. उन्होंने अपने मैसेज में लिखा कि आपका यह प्यार मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह काम करता है और आप इसको समझ नहीं पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मेरे घुटने से ज्यादा मुझे इस बात का दर्द है कि मैं आप लोगों के सामने कुछ दिनों के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. मैं जो काम करती हूं वो मुझे काफी पसंद हैं. साथ ही मुझे यह कहने के लिए खुशनसीब हूं कि मुझे इस रिंग में लोगों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिला. रेसलर ने बताया कि ऐसी कहावत है कि वापसी हमेशा ही नाकामयाबी से बेहतर होती है और आप सभी को प्यार है.
यह भी पढ़ें- WWE की दिग्गज ने खोया अपना आपा, मैच खत्म होने के बाद फैन पर किया वार; देखें वायरल वीडियो
