लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद कहा कि टीम के पास क्वालीफाई करने के कई मौके आए थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके.
Rishabh Pant on LSG Performance: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन गुरुवार, 22 मई 2025 को उसके खाते में आई जीत जाहिर तौर पर राहत देने वाली साबित हुई है. लखनऊ के पास कई ऐसे मौके आए जब वो आसानी से जीत दर्ज कर सकती थी लेकिन टीम उन मौकों को भुनाने में विफल साबित हुई. लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस टीम की परफॉर्मेंस से खासे निराश हैं और उन्हें अब उनके टाइटल जीतने के लिए एक और एडिशन का इंतजार करना पड़ेगा.
क्या बोले कप्तान ऋषभ पंत?
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी टीम की परफॉर्मेंस पर बात की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कप्तान ऋषभ पंत का मानना है कि टीम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ शानदार मौकों पर ढील दे दी गई जिसकी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. ऋषभ पंत ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स को प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी का खामियाजा भुगतना पड़ा और कई करीबी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.”
गुजरात टाइटंस से मिली जीत के बाद कही ये बात
कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से मिली जीत के बाद खुशी जताई. उन्होंने कहा, “हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी है. टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हालांकि ये जीत जरूर टीम को बूस्ट करने का काम करेगी.”
कैसा रहा है LSG का सफर?
आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अबतक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे छह में जीत मिली जबकि सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम फिलहाल 12 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर काबिज है. लखनऊ की टीम में एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आवेश खान, आकाशदीप और विल ओ’रोर्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों के बल पर लखनऊ की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन के बाद उसके टीम मैनेजमेंट पर भी सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि शायद बड़े नामों का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही LSG, दिग्वेश राठी के बाद इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत
