IPL GT vs LSG : लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने गुजरात के खिलाड़ी जोस बटलर को आउट किया तो उन्होंने इस विकेट का जश्न बिल्कुल दिग्वेश राठी की स्टाइल में मनाया.
IPL GT vs LSG : लखनऊ और गुजरात के बीच मुकाबले के दौरान एक बार फिर लखनऊ की टीम के गेंदबाज ने दिग्वेश राठी की तरह जश्न मनाया है. बता दें कि जब ये मुकाबला हो रहा था तो गेंदबाज आकाश सिंह ने गुजरात के खिलाड़ी जोस बटलर को आउट किया तो उन्होंने इस विकेट का जश्न बिल्कुल दिग्वेश राठी की स्टाइल में मनाया. इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
दिग्वेश राठी को किया बैन
इसके पहले भी लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने हैदराबाद के दौरान खेले गए मुकाबले में आभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद से नोटबुक सेलिब्रेशन किया था जिसके बाद से उन्हें 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर उनकी टीम के गेंदबाज आकाश सिंह गुजरात के साथ खेले गए मुकाबले में जब जोस बटलर का विकेट लिया तो उन्होंने इसका जश्न बिल्कुल दिग्वेश राठी की स्टाइल में मनाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 : जीत के साथ राजस्थान का खत्म हुआ सफर, वैभव और कप्तान सैमसन की शानदार साझेदारी
चोटिल होने के बावजूद आकाश ने की गेंदबाजी
यहां आपको बते दें कि आकाश सिंह ने गुजरात के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी की. अपने फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के दौरान आकाश को चोट लग गई. इसके बाद उनके हाथ खून बहने लगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी और जोस बटलर का अहम विकेट लिया. आकाश ने इस मैच में 3.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
लखनऊ ने जीता मैच
गुजरात के साथ खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 33 रन से मैच जीत लिया. लखनऊ ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श के शतक और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय के पारी के बाद से 20 ओवर में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: मौसम की अंगड़ाई ने गर्मी से दिलाई राहत, तापमान में आई गिरावट; अलर्ट अब भी जारी
