Home Top News India In UNSC : UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, खोली पोल; की हमले की निंदा

India In UNSC : UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, खोली पोल; की हमले की निंदा

by Live Times
0 comment
India In UNSC

India In UNSC : भारत ने UNSC में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए जमकर लताड़ा है. इस बीच उन्होंने कहा कि इस देश के लिए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा करना भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का अपमान है.

India In UNSC : भारत ने UNSC में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए उसे झूठ की पोल खोल दी है. इस दौरान भारत ने पाक को जमकर लताड़ा भी. आतंकवाद पर पाक की ओर से दिए उपदेश के बाद से भारत ने इसका जवाब दिया है. इस बीच उन्होंने कहा कि इस देश के लिए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा करना भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का अपमान है.

पी हरिश ने दिया बयान

इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से गए स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पुरी ने कहा कि मैं पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों और मुद्दों को लेकर बात करने के लिए और जवाब देने के लिए बाध्य हूं. भारत ने कई दशकों से पाक की ओर से किए जा रहे आतंकवादी हमलों का सामना किया है. इनमें साल 2008 में हुआ 26/11 आतंकी हमले से लेकर साल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला शामिल है जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गवाई थी.

यह भी पढ़ें: सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक

नागरिकों की सुरक्षा के चर्चा पर भाग लेना अपमान

हरीश पुरी ने आगे कहा कि कार जैसे देश के लिए नागरिकों की सुरक्षा पर बात करना भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अपमान है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए नागरिक कवर का यूज किया है. वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला लेने के लिए हमने ऑपरेशन सिंदूर को चलाया और आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमला कर उन्हें खत्म कर दिया. ये देश आतंकियों और नागरिकों के बीच कोई अंतर नहीं करता है. उसके पास नागरिकों की सुरक्षा के बारे में बोलने के लिए कुछ भी नहीं है.

जानबूझकर किया हमला

इस कड़ी में हरीश ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया था. इस दौरान 20 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस बीच गुरुद्वारों, मंदिरों और कॉन्वेंट समेत कई पूजा स्थलों पर निशाना साधा गया है.

यह भी पढ़ें:Muhammad Yunus दे सकते हैं इस्तीफा! चुनौतियों में फंसी सरकार; सेना का नहीं मिल रहा है साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?