Home Religious चतुर्दशी तिथि पर आज का विस्तृत पंचांग, जानिए सूर्योदय से लेकर शुभ मुहूर्त तक की सम्पूर्ण जानकारी

चतुर्दशी तिथि पर आज का विस्तृत पंचांग, जानिए सूर्योदय से लेकर शुभ मुहूर्त तक की सम्पूर्ण जानकारी

by Rishi
0 comment
Aaj Ka Panchang - Know complete information about Shubh Muhurat

Aaj Ka Panchang: आज भरणी नक्षत्र प्रातः 08:23 तक रहेगा, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. चन्द्रमा का गोचर आज मेष राशि में दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा.

Aaj Ka Panchang: आज दिनांक 26 मई 2025, दिन सोमवार है, विक्रम सम्वत 2082 कालयुक्त के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. यह तिथि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी. आज चन्द्रमा सुबह 05:05 बजे, 27 मई को उदित होगा और चन्द्रास्त शाम 06:35 बजे होगा. वहीं सूर्य का उदय प्रातः 05:25 पर हुआ है और सूर्यास्त सायं 07:11 बजे होगा.

आज भरणी नक्षत्र प्रातः 08:23 तक रहेगा, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. चन्द्रमा का गोचर आज मेष राशि में दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा, उसके बाद वह वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य पहले से ही वृषभ राशि में स्थित हैं और उनका नक्षत्र है रोहिणी. आज शोभन योग प्रातः 07:02 बजे तक रहेगा, इसके बाद अतिगण्ड योग 27 मई की सुबह 02:55 बजे तक प्रभावी रहेगा.

आज के करणों में शकुनि करण दोपहर 12:11 बजे तक रहेगा, फिर चतुष्पाद करण रात्रि 10:21 बजे तक और अंत में नाग करण आरंभ होगा. आज के शुभ मुहूर्तों में ब्रह्म मुहूर्त 04:03 से 04:44 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त 11:51 से 12:46 तक, विजय मुहूर्त 02:36 से 03:31 तक और गोधूलि मुहूर्त 07:10 से 07:31 बजे तक रहेगा. वहीं अमृत काल 27 मई को तड़के 03:25 से 04:50 बजे तक प्रभावी रहेगा.

दिन व तिथिदिनसोमवार
तारीख26 मई 2025
स्थाननई दिल्ली, भारत
सम्वत व मासविक्रम सम्वत2082 कालयुक्त
शक सम्वत1947 विश्वावसु
बृहस्पति संवत्सरकालयुक्त
गुजराती सम्वत2081 नल
चन्द्रमास (पूर्णिमान्त)ज्येष्ठ
चन्द्रमास (अमान्त)वैशाख
पक्षकृष्ण पक्ष
तिथिचतुर्दशी (12:11 PM तक), फिर अमावस्या
सूर्य व चन्द्रसूर्य राशिवृषभ
चन्द्र राशिमेष (01:40 PM तक), फिर वृषभ
सूर्य नक्षत्ररोहिणी
चन्द्र नक्षत्रभरणी (08:23 AM तक), फिर कृत्तिका
सूर्योदय व चन्द्रोदयसूर्योदय05:25 AM
सूर्यास्त07:11 PM
चन्द्रोदय05:05 AM (27 मई)
चन्द्रास्त06:35 PM
योग व करणयोगशोभन (07:02 AM तक), फिर अतिगण्ड
करणशकुनि (12:11 PM तक), फिर चतुष्पाद, फिर नाग
नक्षत्र पदभरणी08:23 AM तक (4th पद)
कृत्तिका01:40 PM तक (1st पद), फिर 2nd-4th पद
सूर्य नक्षत्र पदरोहिणी (1st पद), कृत्तिका (2nd-4th पद)
ऋतु व अयनद्रिक ऋतुग्रीष्म
वैदिक ऋतुवसन्त
अयन (द्रिक/वैदिक)उत्तरायण
दिनमान13 घंटे 46 मिनट
रात्रिमान10 घंटे 13 मिनट
शुभ मुहूर्तब्रह्म मुहूर्त04:03 AM – 04:44 AM
प्रातः सन्ध्या04:24 AM – 05:25 AM
अभिजित मुहूर्त11:51 AM – 12:46 PM
विजय मुहूर्त02:36 PM – 03:31 PM
गोधूलि मुहूर्त07:10 PM – 07:31 PM
अमृत काल03:25 AM – 04:50 AM (27 मई)
निशिता मुहूर्त11:58 PM – 12:39 AM (27 मई)
अशुभ समयराहुकाल07:09 AM – 08:52 AM
यमगण्ड काल10:35 AM – 12:18 PM
गुलिक काल02:02 PM – 03:45 PM
दुर्मुहूर्त12:46 PM – 01:41 PM, 03:31 PM – 04:26 PM
वर्ज्य06:58 PM – 08:22 PM
बाणमृत्यु (10:39 AM तक), फिर अग्नि रातभर
योग (अन्य)आनन्दादि योगचर (08:23 AM तक), फिर स्थिर
तमिल योगसिद्ध (08:23 AM तक), फिर अमृत
अन्य जानकारीहोमाहुतिकेतु
दिशा शूलपूर्व

यदि अशुभ समय की बात करें तो राहुकाल प्रातः 07:09 से 08:52 बजे तक रहेगा. यमगण्ड काल 10:35 से 12:18 तक और गुलिक काल दोपहर 02:02 से 03:45 तक रहेगा. दुर्मुहूर्त दो बार आएगा, पहला दोपहर 12:46 से 01:41 तक और दूसरा 03:31 से 04:26 तक रहेगा. आज वर्ज्य काल शाम 06:58 से 08:22 बजे तक रहेगा.

बात करें बाण योग की तो आज मृत्यु बाण सुबह 10:39 तक रहेगा, उसके बाद अग्नि बाण प्रभावी रहेगा जो पूरी रात तक चलेगा. आज का आनन्दादि योग प्रातः 08:23 तक चर रहेगा और फिर स्थिर योग प्रभाव में आएगा. तमिल योग की दृष्टि से सिद्ध और अमृत योग आज के दिन को शुभ बनाते हैं.

ऋतुओं की दृष्टि से आज द्रिक ऋतु ग्रीष्म है जबकि वैदिक ऋतु वसन्त मानी जा रही है. अयन की बात करें तो आज सूर्य उत्तरायण में है और मध्याह्न 12:18 पर होगा. आज का दिनमान 13 घंटे 46 मिनट और रात्रिमान 10 घंटे 13 मिनट है. दिशा शूल पूर्व दिशा में है अतः इस दिशा में यात्रा करने से पूर्व आवश्यक सावधानी अवश्य बरतें.

आज का दिन ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी होने के कारण धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. यह दिन पितरों की शांति के लिए पूजन और जलदान के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. साथ ही, अमावस्या की पूर्व संध्या होने से यह समय तंत्र-साधना, शनि पूजन तथा देव-पितृ तर्पण के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें : Shani Jayanti 2025: भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते हैं न्याय के देवता शनिदेव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?