Vegan Friendly Cities in World: अगर आप वेगन हैं या वेगन जीवनशैली अपनाना चाहते हैं, तो ये शहर आपके लिए सबसे बेस्ट हैं. यहां न केवल आपको स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलेगा, बल्कि एक ऐसा माहौल भी मिलेगा जहां आपकी जीवनशैली को पूरा समर्थन मिलेगा.
Vegan Friendly Cities in World: आजकल पूरी दुनिया में वेगनिज़्म (Veganism) सिर्फ एक डाइट नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बन चुकी है. लोग न केवल पशु-कल्याण बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी वेगन बन रहे हैं. ऐसे में कुछ शहर इस विचारधारा को अपनाने में सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे वेगन-फ्रेंडली शहरों के बारे में, जहां शाकाहारी लोगों के लिए हर सुविधा मौजूद है.
लंदन, यूनाइटेड किंगडम (London, UK)
:max_bytes(150000):strip_icc()/green-pasta-FT-RECIPE0521-510d065cf45940fdb4e86b76000cfd80.jpg)
लंदन को अक्सर दुनिया की “Vegan Capital” कहा जाता है. यहां आपको हर गली-नुक्कड़ पर वेगन रेस्तरां, कैफे और स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे. बर्गर से लेकर मिठाइयों तक हर चीज का वेगन विकल्प मौजूद है. यहां के मशहूर वेगन रेस्तरां जैसे Mildreds, 222 Veggie Vegan और Farmacy शाकाहारी खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं.
लॉस एंजेलेस, अमेरिका (Los Angeles, USA)

हॉलीवुड की इस चमकती दुनिया में वेगनिज़्म तेजी से बढ़ रहा है. लॉस एंजेलेस में न केवल सैकड़ों वेगन कैफे हैं, बल्कि यहां का सुपरमार्केट भी वेगन उत्पादों से भरा पड़ा है. मशहूर हस्तियों जैसे बेयोंसे और नताली पोर्टमैन जैसे स्टार्स की वजह से यह ट्रेंड और भी लोकप्रिय हो गया है.
बर्लिन, जर्मनी (Berlin, Germany)

बर्लिन यूरोप का सबसे वेगन-फ्रेंडली शहर माना जाता है. यहां का कल्चरल ओपननेस और यंग जनरेशन वेगन लाइफस्टाइल को दिल से अपनाती है. यहां की दुकानों में शुद्ध शाकाहारी चीज, मिल्क, मांस के विकल्प और यहां तक कि वेगन पब्स भी मौजूद हैं. Vöner, Kopps, और Brammibal’s Donuts जैसे रेस्टोरेंट्स वेगन खाने के लिए मशहूर हैं.
एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स (Amsterdam, Netherlands)

एम्स्टर्डम की शांत सड़कों और साइकिल कल्चर के साथ-साथ यहां का वेगन फूड सीन भी बहुत मजबूत है. यहां बहुत से रेस्टोरेंट्स और स्टोर्स विशेष रूप से वेगन ग्राहकों के लिए तैयार किए गए हैं. Meatless District, Vegan Junk Food Bar, और Spirit जैसे रेस्टोरेंट्स हर वेगन के दिल को भा जाते हैं.
पोर्टलैंड, अमेरिका (Portland, USA)

अमेरिका के पोर्टलैंड शहर को अक्सर “Vegan Heaven” कहा जाता है. यहां का लोकल कल्चर, पर्यावरण के प्रति सजगता और क्रिएटिव फूड सीन इस शहर को खास बनाते हैं. यहां के कई रेस्टोरेंट पूरी तरह से वेगन हैं और यहां के किसान बाजारों में भी शुद्ध वेगन उत्पाद मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood Movies Based on failed love story: बॉलीवुड की वो फिल्में जिनमें अधूरी रह गयी प्रेम कहानी
