Bollywood Movies Based on One-sided love: एकतरफा प्यार सिर्फ दुख नहीं होता, यह अपने आप में एक बेहद गहरा और पवित्र अनुभव भी होता है. ये फिल्में दर्शकों को यह सिखाती हैं कि सच्चा प्यार बिना शर्त और उम्मीदों के भी ज़िंदा रह सकता है.
Bollywood Movies Based on One-sided love: बॉलीवुड में प्यार की कहानियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात एकतरफा प्यार की आती है, तो कुछ फिल्में दिल को छू जाती हैं. एकतरफा प्यार का दर्द और गहराई इतनी प्रभावशाली होती है कि वह दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाती है. आइए जानते हैं उन खास फिल्मों के बारे में जिन्होंने एकतरफा मोहब्बत को बेहद खूबसूरती से परदे पर पेश किया.
आशिकी 2 (2013)

यह फिल्म सिर्फ संगीत की नहीं, बल्कि एक सच्चे और बलिदानी प्रेम की कहानी है. राहुल (आदित्य रॉय कपूर) आरती (श्रद्धा कपूर) से बेहद प्यार करता है और उसका करियर बनाने के लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान कर देता है. आरती का प्यार बाद में जागता है, लेकिन राहुल का एकतरफा समर्पण फिल्म का असली भाव है.
देवदास (2002)

शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास पर बनी यह फिल्म देवदास (शाहरुख खान) की प्रेमकहानी है, जो पारो (ऐश्वर्या राय) से बेइंतहा मोहब्बत करता है. पारो की शादी किसी और से हो जाने के बाद भी देवदास अपनी भावना से पीछे नहीं हटता और अपने दर्द में डूबता चला जाता है.
रांझणा (2013)

एक बनारसी लड़के कुंदन (धनुष) की कहानी जो ज़ोया (सोनम कपूर) से बचपन से प्यार करता है. ज़ोया उसकी भावनाओं को कभी नहीं समझ पाती, फिर भी कुंदन अपनी जान की बाज़ी लगाकर उसकी ज़िंदगी को संवारने की कोशिश करता है. यह फिल्म एकतरफा प्यार की गहराई और त्रासदी को बखूबी दिखाती है.
दिल से (1998)

मनोज (शाहरुख खान) और मेघना (मनीषा कोइराला) की प्रेमकहानी बहुत ही अलग और गंभीर है. मेघना एक रहस्यपूर्ण चरित्र है और मनोज उससे बेतहाशा प्यार करता है, लेकिन मेघना की प्रायोरिटी अलग हैं. यह फिल्म दर्शाती है कि एकतरफा प्यार कभी-कभी कितना विनाशकारी और अंतहीन हो सकता है.
एक दीवाना था (2012)
यह फिल्म एक इंजीनियरिंग छात्र सचिन (प्रतीक बब्बर) की कहानी है, जो अपनी पड़ोसी जेसी (एमी जैक्सन) से प्यार करता है. जेसी की भावनाएं बार-बार बदलती हैं, जिससे सचिन का प्यार अधूरा रह जाता है. फिल्म एकतरफा प्यार की भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाती है.
यह भी पढ़ें: Bollywood Update: वो बॉलीवुड सितारें जिन्होंने प्यार के लिए छोड़ा अपना धर्म! जानें पूरी डिटेलयह भी पढ़ें:
