Covid-19 Surge In India: कुल मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है. ताजा जारी डाटा के मुताबिक, भारत में वर्तमान में कुल केसों की संख्या 1009 है.
Covid-19 Surge In India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में तमाम राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर हैं. कुल मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है. ताजा जारी डाटा के मुताबिक, भारत में वर्तमान में कुल केसों की संख्या 1009 है. इसमें सबसे अधिक 752 केस हाल ही में रिपार्ट किए गए हैं. चलिए आपको समझाते हैं कि देश में कोविड़-19 का क्या हाल है.
किस राज्य में कोरोना के कितने मामले ?
देश में सबसे ज्यादा कोविड़-19 के केस केरल से सामने आए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 430 पहुंच गई है. इसके बाद अगले नंबर पर है देश की आर्थिक राजधानी वाला राज्य महाराष्ट्र जहां कुल 209 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दिल्ली में 104 सक्रिय मामले हैं. जबकि कर्नाटक में 47 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा देश के कई राज्यों जैसे अंडमान निकोबार, असम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों कोरोना को कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
क्या है कोविड़-19 ?
कोरोना, जिसे कोविड-19 के नाम से जाना जाता है, एक संक्रामक रोग है जो SARS-CoV-2 वायरस के कारण होता है. यह पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया, जब अज्ञात कारणों से निमोनिया के मामले बढ़ने लगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे मार्च 2020 में वैश्विक महामारी घोषित किया. यह वायरस मुख्य रूप से सांस के माध्यम से, खांसने, छींकने या बात करने से निकलने वाली बूंदों के जरिए फैलता है. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और थकान शामिल हैं, हालांकि कुछ लोग बिना लक्षणों के भी संक्रमित हो सकते हैं.
कोरोना ने पस्त कर दी थी दुनिया
कोरोना महामारी ने दुनिया भर पर गहरा प्रभाव डाला. इसने स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डाला, लाखों लोगों की जान ली और अर्थव्यवस्थाओं को ठप कर दिया. लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध और सामाजिक दूरी जैसे उपायों ने सामान्य जीवन को बदल दिया, जिससे शिक्षा, रोजगार और सामाजिक गतिविधियां प्रभावित हुईं. वैक्सीन विकास में अभूतपूर्व तेजी आई, लेकिन असमान वितरण और वैक्सीन हिचकिचाहट ने चुनौतियां बढ़ाईं. 2025 तक, दुनिया ने इस महामारी से उबरना शुरू कर दिया है, लेकिन इसने दीर्घकालिक स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें..कोच्चि तट के पास डूबे लाइबेरियाई मालवाहक जहाज के कंटेनर तट पर पहुंचे, केरल में हाई अलर्ट घोषित
