दोनों की पहचान आसिफ (25) और तालिब उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है.दोनों को दिल्ली के शाहदरा इलाके से पकड़ा गया.
New Delhi: दिल्ली में पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर रुपए उड़ाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ATM बूथ के आसपास खड़ा रहता था. जब कोई बुजुर्ग या महिला ATM से पैसा निकालने के लिए बूथ में जाती थी, वैसे ही गिरोह के सदस्य भी बूथ में घुस जाते थे. जब बुजुर्ग या महिला के पैसे नहीं निकलते थे तो सदस्य उन्हें अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनका ATM कार्ड लेकर उस जैसे दिखने वाले अपने ATM कार्ड से बदल देते थे. इसके बाद तकनीकी दिक्कत की बात कहते हुए बुजुर्ग या महिला को लौटा देते थे. फिर गिरोह के सदस्य उनके ATM कार्ड से पैसा निकाल कर चंपत हो जाते थे.
आरोपी बदले गए असली कार्ड से निकालते थे नकद
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दो लोगों को बुजुर्गों को मदद की पेशकश करके धोखा देने, फिर उनके डेबिट कार्ड को समान दिखने वाले चोरी किए गए कार्ड से बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान आसिफ (25) और तालिब उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है. दोनों को दिल्ली के शाहदरा इलाके से पकड़ा गया. आरोपियों ने बताया कि वे नकदी निकालने या खरीदारी करने के लिए बदले गए असली कार्ड का इस्तेमाल करते थे. पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपी एटीएम कियोस्क के पास मंडराते थे और भ्रमित या बुजुर्ग दिखने वाले लोगों से संपर्क करते थे. मदद की पेशकश करते हुए उनमें से एक मदद करने का नाटक करते हुए पीड़ित को अपना पिन दर्ज करते हुए बारीकी से देखता था.
चोरी के 26 एटीएम कार्ड बरामद
उन्होंने बताया कि सफलता तब मिली जब पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल संदिग्ध चोरी के स्कूटर पर शाहदरा-मौजपुर इलाके की ओर जाएंगे. पुलिस की एक टीम ने कर्दमपुरी नाला रोड पर जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि आसिफ के पास कुल 26 चोरी के एटीएम कार्ड और तालिब के पास 15 मिले.
दोनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज
अधिकारी ने कहा कि कल्याणपुरी के एक एटीएम से सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों को कार्ड स्वैप करते और पिन पर जासूसी करते हुए दिखाया गया था, जबकि बुराड़ी के एक जूते की दुकान से एक अन्य क्लिप में आसिफ को चोरी किए गए कार्डों में से एक का इस्तेमाल स्पोर्ट्सवियर खरीदने के लिए करते हुए दिखाया गया था. दोनों लोगों का उत्तर प्रदेश में व्यापक आपराधिक रिकॉर्ड है. आसिफ पर आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित आठ पिछले मामले हैं. तालिब चोरी, डकैती और हमले सहित सात आपराधिक मामलों में शामिल है. डीसीपी ने कहा कि और अधिक पीड़ितों की पहचान करने के लिए आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ेंः मुरैना में अवैध शराब के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी, चाचा-भतीजे की हत्या
