Home राज्यBihar ‘भतीजे को मेरा..’, तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव के बेटे के जन्म पर दी हार्दिक बधाई, जानिए क्या कहा?

‘भतीजे को मेरा..’, तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव के बेटे के जन्म पर दी हार्दिक बधाई, जानिए क्या कहा?

by Rishi
0 comment
Tejashwi-Yadav-Become-Father

Tejashwi Yadav Become Father: पिछले हफ्ते जिस प्रकार की घटनाएं लालू परिवार में तेजप्रताप के अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर हुई हैं. उससे माहौल अब भी ठंडा नहीं हुआ है.

Tejashwi Yadav Become Father: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया है. तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव के बेटे के जन्म पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने हार्दिक बधाई दी है. इस खुशी के मौके पर तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई और परिवार के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. हालांकि पिछले हफ्ते जिस प्रकार की घटनाएं लालू परिवार में तेजप्रताप के अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर हुई हैं. उससे माहौल अब भी ठंडा नहीं हुआ है. लेकिन जाहिर तौर पर इस खुशखबरी से परिवार का माहौल बेहतर होगा.

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में क्या कहा?

तेजप्रताप ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..’

तेजप्रताप यादव को लालू ने किया है राजनीति और परिवार से बेदखल

तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने एक पोस्ट के बाद चर्चाओं में घिरे हुए हैं. जहां उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने खुलासा किया था. जहां तेजप्रताप की पोस्ट में एक तस्वीर के साथ लिखा गया था कि वह और अनुष्का 12 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन जैसी ही उनका ये पोस्ट वायरल हुआ. लालू यादव भी एक्शन में आ गए और परिवार की इज्जत पर बट्टा लगता देख उन्होंने आनन-फानन में उनको 6 साल के लिए सियासत और परिवार से ‘वनवास’ दे दिया. इसके बाद तेजस्वी ने भी इस मामले को तेजप्रताप का निजी मामला बताकर मामले को टाल दिया. लेकिन अब शायद परिवार में नए मेहमान के आने के बाद पारिवारिक रिश्तों में कुछ सुधार हो.

ये भी पढ़ें..Tejashwi Yadav Father : दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की तस्वीर; टेंशन के बीच गूंजी खुशियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?