Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कात्यायनी है.
Tejashwi Yadav : RJD के मुखिया लालू यादव के घर में खुशियां आई है. उनके घर में एक नए मेहनान ने दस्तक दी है. जी हां, लालू यादव एक बार फिर से दादा बन गए हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बव गए हैं. उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है. इसकी जानकारी तेजस्वी ने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है. इसके पहले साल 2023 में बेटी के पिता बने थे.
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
तेजस्वी यादव ने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आने की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान! तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लगातार लोग उन्हें बधाई मिल रही है.
पहली बार कब बने थे पिता?
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहली बार साल 2023 में एक बेटी के पिता बने थे. उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है. ये नाम इसलिए खास है क्योंकि चैत्र नवरात्र के दौरान पोती का जन्म होने पर लालू यादव ने यह नाम रखा था. बता दें कि तेजस्वी यादव ने साल 2021 में दिल्ली में राजश्री के साथ शादी की थी.
बहन दी दी बधाई
ये खुशखबरी मिलते ही तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए अपने पूरे परिवार को बधाई दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को दोबारा से माता-पिता बनने और लालू-राबड़ी को फिर से दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. कात्यायनी को भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.
यह भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही LSG, दिग्वेश राठी के बाद इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत
लालू के पिवार में सब सही नहीं
दरअसल, शनिवार को लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, हम दोनों पिछले 12 सालों से जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं कई दिनों से आप लोगों से इस बात को शेयर करना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं….? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों समझेंगे.
पोस्ट वायरल होने के बाद बवाल
गौरतलब है कि पोस्ट वायरल होने के बाद लालू परिवार में विवाद है गया. इस बीच लालू ने बड़े बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही उन्हें परिवार से निकाल दिया. हालांकि, तेज प्रताप ने दावा किया है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने कहा कि मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather Update : देशभर में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत; जारी हुई चेतावनी
