Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार दोनों देशों से युद्ध विराम को लेकर अपील कर चुके हैं. लेकिन अब तक सभी प्रयास विफल नजर आए हैं.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के प्रयासों के बाद भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरवर्ती सुमी क्षेत्र में 4 सीमावर्ती गांवों पर कंट्रोल ले लिया है. इन क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद भी रूसी सेना यूक्रेन की सीमा में लगातार घुस रही है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि हमारी तरफ से सीमा पर एक ‘बफर जोन’ स्थापित किए जाने का आदेश जारी किया गया है. लेकिन इस बयान के बाद यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के गवर्नर ने साफ शब्दों में कहा कि रूस की सेना ने यूक्रेन ने इसी बफर जोन को बनाने के उद्देश्य से गांवों पर कब्जा किया है.
ट्रंप के प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहे पुतिन
गौर करने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार दोनों देशों से युद्ध विराम को लेकर अपील कर चुके हैं. लेकिन अब तक सभी प्रयास विफल नजर आए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हाल ही में ट्रंप ने गुस्से में पागल भी कहा था. लेकिन इसके बाद भी पुतिन पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के भी प्रयास हुए हैं. वार्ता के लिए हाल ही में तीन साल में पहली बार तुर्किए में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने एक मुलाकात भी की थी. इसका परिणाम ये हुआ कि दोनों देश बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली को लेकर सहमत भी हो गए. लेकिन इसके अलावा बातचीत से कोई बड़ी हल नहीं निकला.
दोनों देशों के बीच जबरदस्त ड्रोन वॉर
शुक्रवार से रविवार के बीच दोनों देशों के बीच जबरदस्त ड्रोन वॉर देखने को मिली. जहां कथित तौर पर रूस ने यूक्रेन पर लगभग 900 ड्रोन दागे. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक रविवार की रात को रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया था. सिर्फ रविवार को ही रूस ने 355 ड्रोन दागे. सोमवार से मंगलवार तक ड्रोन का ये आंकड़ा 60 रहा.
ये भी पढ़ें..अमेरिकी टैरिफ वार के बीच ASEAN का चीन और खाड़ी देशों के साथ सम्मेलन, जानें क्या है लक्ष्य?
