Virat After Win Moment : लखनऊ के साथ खेले गए मुकाबले में RCB ने शानदार जीत हासिल की है. इसके बाद से जिस तरह से विराट कोहली ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया है वो देखने लायक था.
Virat After Win Moment : लखनऊ के साथ हुए मुकाबले में RCB ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मैदान पर जश्न का माहौल बन गया था. वहीं, इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी बेहद खुश दिखें. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि जीत के बाद से विराट और अनुष्का एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखें.
किसा फ्लाइंग किस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि जीत के बाद से विराट कोहली अपनी पत्नी
अनुष्का को ग्राउंड से ही फ्लाइंग किस करते हैं. इस दौरान वह फैन्स का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस बीच उन्होंने अनुष्का को फ्लाइंग किस किया जिसको फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस दौरान अनुष्का भी विराट को फ्लाइंग किस के जरिए अपना प्यार भेजती हैं.
यह भी पढ़ें: Anushka and Virat Ayodhya Visit: पति विराट के साथ अयोध्या पहुंचीं अनुष्का, तस्वीरें वायरल; भक्ती में लीन दिखें कपल
फैन्स का ऐसा था रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद से फैन्स बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. वह कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स लगातार शेयर कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद से एक यूजर ने लिखा कि विराट जैसा पति हर किसी को मिले. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि विराट और अनुष्का की जोड़ी बेस्ट है, ये अपना प्यार लोगों के सामने बयां करने से कभी नहीं चूकते हैं. वहीं, इस बीच एक और यूजर ने लिखा कि अनुष्का कितनी लकी हैं, विराट जैसा पति मिलना नसीब की बात है.
बेहद खुश दिखें विराट
ऐसे में आपको बता दें कि इस मुकाबले में जीत के बाद से विराट बेहद खुश दिखें. उनकी टीम ने क्वालीफायर वन में अपनी जगह तय कर ली है. जितेश शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारी से RCB ने लखनऊ के 237 रनों को छोटा साबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा की गलती की सजा पाटीदार को मिली, लगा 24 लाख का जुर्माना; प्लेइंग-11 भी फंसी
