Rajat Patidar Fined 24 Lakh : हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर 24लाख का जुर्माना लगा दिया है. हालांकि, गलती जितेश शर्मा ने की थी.
Rajat Patidar Fined 24 Lakh : IPL 2025 में हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेले गए 65वें मुकाबले में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही रजत पाटीदार पर 24लाख का जुर्माना लगा दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि रजत पाटीदार फिट नहीं थे जिसकी वजह से टीम की कमान जितेश शर्मा संभालते नजर आए. इस दौरान जितेश बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में ही विफलता हासिल की जिसका खामियाजा रजत को भुगतना पड़ा रहा है. उनके ऊपर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
क्यों लगाया गया है जुर्माना?
दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, ये IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से जुड़ा ये उनकी टीम की ओर से किया दूसरा अपराध था. इसके लिए बेंगलुरु के कप्तान पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 : जीत के साथ राजस्थान का खत्म हुआ सफर, वैभव और कप्तान सैमसन की शानदार साझेदारी
धीमी रखी थी रफ्तार
वहीं, IPL की ओर से कहा गया है कि RCB के कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 65 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी.
पूरी प्लेइंग-11 पर लगा जुर्माना
इस कड़ी में IPL ने आचार संहिता के पूरे प्लेइंग-11 पर जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर भी व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनसे जुड़े मैच फीस का 25 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही LSG, दिग्वेश राठी के बाद इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत