Home Lifestyle Homemade Hair Mask : बालों को बनाना है मुलायम तो ये घरेलु हेयर मास्क है बेस्ट, हर कोई पूछेगा लहराती जुल्फों का राज

Homemade Hair Mask : बालों को बनाना है मुलायम तो ये घरेलु हेयर मास्क है बेस्ट, हर कोई पूछेगा लहराती जुल्फों का राज

by Live Times
0 comment
Homemade Hair Mask

Homemade Hair Mask : गर्मियों के मौसम में आपके बालों की हालत बहुत खराब हो जाती है. ज्यादा स्वेटिंग की वजह से वह टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं.

Homemade Hair Mask : भागदौड़ भरी जिंदगी में आप अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. इतना ही नहीं गर्मियों के समय में भी आपको बालों की कई समस्याएं होती हैं. ज्यादा स्वेटिंग की वजह से आपके बाल रूखे हो जाते हैं. इसके साथ ही बाल ड्राई, फ्रिजी और उलझे हुए रहते हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए आपको सही तरह से देखरेख करने की जरूरत है. अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रही हैं तो ये होम मेड हेयर मास्क आपके लिए बिल्कुल सही है. आइए जानते हैं कि किस तरह आप इस हेयर मास्क को बना सकती हैं.

शहद और नारियल तेल

अपने बालों को अच्छे से मॉइश्चर करने के साथ-साथ हेयर मास्क भी आपके बालों को शाइन देता है. इतना ही नहीं ये बालों को मुलायम भी बनाता है. ऐसे में हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के तेल में शहद मिलाएं और उसे कुछ देर गैस पर रखकर पका लें. जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट बाद वॉश कर लें.

यह भी पढ़ें: Summer Skincare Routine : गर्मियों में पानी है फ्रेश और ग्लोइंग त्वचा, तो ये टिप्स कर लें नोट; दूर होंगी हर समस्या

केले का हेयर मास्क

वहीं, आपके बालों के लिए केले का हेयर मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए केले, दही और चम्मच शहद की जरूरत होती है. सभी चीजों को एकसाथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने बालों पर करीब 30 मिनट के लिए लगा लें और फिर वॉश कर दें. ये मास्क आपके बालों को मुलायम बनाता है जिसकी वजह से टूट्ते नहीं हैं.

दूध और शहद

दूध और शहद बालों के लिए हमेशा से ही बेस्ट होते हैं. इसका हेयर मास्क बनाना भी बेहद आसान होता है. इस मास्क का असर आपके बालों पर सबसे अच्छा दिखाई देता है. इसे बनाने के लिए दूध और शहद की जरूरत हैती है. इसके लिए दूध में शहद को मिला लें. इसके बाद से अपने बालों पर 0 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर धो लें.

एलोवेरा और नारियल का दूध

एलोवेरा जैल में नारियल का दूध मिलाकर बालों में लगाने से आपके बाल बेहद मुलायम हो जाते हैं. इनमें विटामिन ई कैप्सूल और नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. फ्रिजी हेयर्स के लिए ये मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं. इस अपने बालों पर 30 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर धे लें.

यह भी पढ़ें: मुसीबत को बुलावा देने जैसा है सड़क किनारे बिकने वाले 100 रुपये के चश्मे, आंखों की जा सकती है रोशनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?