V Neck Saree Blouse Design: V नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन हर मौके के लिए परफेक्ट हैं और आपके लुक में लाते हैं ग्रेस के साथ एक ट्रेंडी टच. तो इस वेडिंग और पार्टी सीज़न में प्लेन साड़ी को दें नया स्टाइल, इन 6 खूबसूरत V नेक ब्लाउज़ डिज़ाइनों के साथ.
V Neck Saree Blouse Design: साड़ी को फैशनेबल बनाने के लिए जरूरी नहीं कि वो हैवी या डिज़ाइनर हो, सही ब्लाउज के साथ आपकी सिंपल साड़ी भी बन सकती है स्टाइल स्टेटमेंट. अगर आपके पास खूबसूरत सादी साड़ियां हैं और आप उन्हें किसी खास मौके पर पहनना चाहती हैं, तो सिर्फ सही ब्लाउज़ के चुनाव से आप पूरे लुक में जान डाल सकती हैं. खासकर V नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, जो हर बॉडी टाइप पर अच्छे लगते हैं और आपके लुक को देते हैं एक एलिगेंट टच. चाहे शादी हो, पार्टी या ऑफिस की कोई मीटिंग ये 6 V नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन्स प्लेन साड़ियों के साथ पहनने के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट.
रॉ सिल्क V नेक ब्लाउज

डार्क पिंक रंग के रॉ सिल्क फैब्रिक से बना यह V नेक ब्लाउज़ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ रॉयल फील देता है. इसकी रिच टेक्सचर प्लेन सिल्क या शिफॉन साड़ियों के साथ पहनने पर लुक को खास बना देती है. शादी या पारंपरिक फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
सीक्विन V नेक ब्लाउज

अगर आपको थोड़ा ग्लिटर और शाइन पसंद है, तो ये मल्टीकलर सीक्विन ब्लाउज आपकी लिस्ट में होना चाहिए. फुल स्लीव्स और डीटेल्ड कढ़ाई के साथ, ये ब्लाउज़ प्लेन ब्लैक या बेज साड़ी के साथ पहनें, और हर पार्टी में छा जाएं.
पफ स्लीव्स V नेक ब्लाउज

डार्क मैरून कलर का यह ब्लाउज पफ स्लीव्स के साथ क्लासी दोनों लगता है. इसकी सिल्की शाइन और मॉडर्न V नेक डिज़ाइन इसे त्योहारों और पारिवारिक फंक्शन्स के लिए एकदम सही बनाते हैं. गोल्ड बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ये लुक स्टनिंग लगेगा.
ब्रोकेड V नेक ब्लाउज

रेड बेस पर ब्राइट पिंक, ऑरेंज और गोल्डन ब्रोकेड वर्क से सजा यह ब्लाउज़ पारंपरिक होते हुए भी बहुत ट्रेंडी लगता है. V नेक डिज़ाइन इसे मॉडर्न टच देता है. सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ इसे पहनकर आप किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में छा सकती हैं.
कॉटन V नेक ब्लाउज

अगर आप गर्मियों में भी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो यह बेज कलर का कॉटन ब्लाउज़ एकदम बेस्ट है. फुल स्लीव्स और फ्लोरल ब्लॉक प्रिंट इसे ऑफिस या दिन के किसी इवेंट के लिए परफेक्ट बनाते हैं. लाइटवेट कॉटन या लिनेन साड़ी के साथ इसको पहनें और पाएं एक कूल और सटल लुक.
प्लेन डीप V नेक ब्लाउज

एक सॉलिड कलर का सिंपल डीप V नेक ब्लाउज़ प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बना सकता है. बिना किसी हैवी कढ़ाई के, ये लुक एलिगेंट और सेक्सी दोनों लगता है. इसे बोल्ड ज्वेलरी के साथ पहनें और रात के फंक्शन्स में पाएं एक क्लासी अपील.
यह भी पढ़ें: सूट को मिलेगा नया फैंसी लुक! ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन, गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट चॉइस
