उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह के दौरान जोड़ों को धनराशि तो योगी सरकार देती ही है लेकिन अब दुल्हनों को विशेष गिफ्ट भी प्रदान किया जाएगा.
UP Government on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को यूपी सरकार हर जन तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटी है. इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला ले लिया है जिसके तहत प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हनों को ‘सिंदूर’ भेंट किया जाएगा. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर असीम अरुण ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य की प्रमुख सामूहिक विवाह योजना के तहत दुल्हनों को ‘सिंदूर दानी’ भेंट की जाएगी.असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परंपरा और महिलाओं की गरिमा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
क्या बोले योगी के मंत्री?
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “महिलाओं को दिया जाने वाला यह उपहार यूं तो मूल्य के लिहाज से छोटा है, लेकिन विवाह के प्रतीक के रूप में इसकी अहमियत काफी ज्यादा होती है जो अनमोल है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसने आतंकवाद को पनाह देने वालों को एक कड़ा संदेश दिया.” पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि सैन्य हमले के साथ, भारत ने पहलगाम में अपने 26 नागरिकों की मौत का बदला लिया है.
हाल ही में बढ़ाए गए थे लाभ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हाल ही में वैवाहिक जोड़ों को दिए जाने वाली राशि को भी बढ़ाया गया था. पहले हर जोड़े को यूपी सरकार की तरफ से 51,000 रुपये दिए जाते थे जिसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है ताकि परिवारों को आर्थिक मोर्चे पर कुछ राहत दी जा सके. असीम अरुण ने कहा कि ‘सिंदूर दानी’ को शामिल करना इस योजना के तहत एक नया प्रतीकात्मक कदम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनके शासन में भारत एक महत्वपूर्ण वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के माथे का वो तिलक है जो न सिर्फ इस पीढ़ी बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए 26 भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया था. पहलगाम हमले के बाद ही हर भारतीय आक्रोश से भरा था और वो केंद्र सरकार से आतंकियों से बदला लिए जाने की बात कर रहा था. छह-सात मई की आधी रात भारतीय सेना ने पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- एक परिवार के तीन भारतीय नागरिक ईरान से लापता, भारतीय दूतावास की कार्रवाई शुरू
