आतंकवाद से भारत की लड़ाई लंबे समय से जारी है. इस कड़ी में अब भारत अपनी टेरर के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से दुनिया को भी अवगत करा रहा है.
India Fight Against Terrorism: आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति अब दुनिया के सामने आ चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पीओके में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है और अब दुनिया के कई देशों को भारत का समर्थन मिल रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी है. एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ की गई भारत की कार्रवाई की सराहना कई देश कर रहे हैं. इटली के दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के अपने संबोधन के दौरान भी एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और इटली के द्वारा व्यक्त की गई एकजुटता को भी दोहराया.
सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इटली के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होकर प्रसन्नता हुई. पहलगाम आतंकी हमले पर इटली की एकजुटता और समर्थन के लिए धन्यवाद. भारत-इटली संबंधों की बढ़ती प्रगति, राजनीतिक संवाद की नई गति और आपसी लाभ के लिए एक-दूसरे की क्षमता में बढ़ती रुचि को रेखांकित किया.” विदेश मंत्री ने कहा कि इंडिया और इटली के रिलेशन्स गुजरते वक्त के साथ और भी मजबूत हुए हैं.” अहम ये है कि बुधवार, 28 मई 2025 की शाम इटली के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया. एस जयशंकर ने कहा, “किसी भी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को दुनिया भर के देशों ने भी मान्यता दी है. हमारा मानना है कि दुनिया आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखेगी.”
आसियान-इंडोनेशिया भी सपोर्ट में
बढ़ते टेरर के खिलाफ भारत की लड़ाई का इससे पहले आसियान-इंडोनेशिया ने भी सपोर्ट किया था. आसियान के General Secretary Kao Kim Hourn और इंडोनेशिया की फॉरेन मिनिस्ट्री के डिप्टी मिनिस्टर Arief Havas Oegroseno ने भी आतंकवाद की कड़ी आलोचना की थी. बता दें कि इससे पहले पलगाम आतंकी हमले की इटली, यूनाइटेड किंगडम, जापान, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका ने भी कड़े शब्दों में निंदा की थी. इसके साथ ही इन देशों ने भारत-पाकिस्तान में हुए हालिया तनाव को संयमता के साथ हल करने की अपील की थी. बता दें कि भारत के सांसदों की कई टीमें भी दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर पर अपना पक्ष रख रहे हैं. इस संबंध में एक डेलीगेशन बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर योगी सरकार गदगद, अब UP में दुल्हनों को शादी में मिलेगा ये गिफ्ट
