Home Top News PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: मुल्लांपुर में प्लेऑफ की जंग आज, जानिए दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: मुल्लांपुर में प्लेऑफ की जंग आज, जानिए दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

by Jiya Kaushik
0 comment
PBKS vs RCB: क्वालीफायर मुकाबला होने की वजह से दोनों टीमों पर जबरदस्त दबाव रहेगा.

PBKS vs RCB: क्वालीफायर मुकाबला होने की वजह से दोनों टीमों पर जबरदस्त दबाव रहेगा. एक ओर मौसम थोड़ा सा खेल बिगाड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर पिच का बदलता मिजाज भी टीमों की रणनीति को प्रभावित करेगा. अब देखना होगा कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में से कौन अपनी टीम को फाइनल में ले जाता है.

PBKS vs RCB: IPL 2025 के प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है, क्या मौसम खलल डालेगा और किसे मिलेगी पिच से बढ़त?

कैसा रहेगा मोहाली का मौसम आज?

मोहाली में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन मैच रद्द होने जैसी कोई आशंका नहीं जताई जा रही है. तापमान की बात करें तो वो लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है. वहीं, अगर हवा की बात करें तो वो 14 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसी के साथ बादल छाए रहेंगे, हल्की फुहारें पड़ सकती हैं लेकिन तेज बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. जिसके चलते पूरा 20-20 ओवर का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

न्यू पीसीए स्टेडियम की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन इस सीजन इसमें थोड़ा बदलाव देखा गया है. पिच के मिजाज की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. वहीं, औसत स्कोर 190-200 का स्कोर मैच जिताने लायक हो सकता है. इसी के साथ स्पिनर्स बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.पॉवरप्ले कि बात करें तो बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोर सकते हैं. इस सीजन यहां खेले गए 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जिससे साफ है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है.

पंजाब vs बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी?

अब तक दोनों टीमें 35 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जहां एक तरफ RCB ने 17 मैच जीते हैं, तो वहीं PBKS ने 18 मैच जीते हैं. अब तक मुकाबला बेहद कांटे का रहा है और इस बार भी कुछ ऐसा ही रोमांच देखने को मिल सकता है.

कौन से खिलाड़ी बना सकते हैं फर्क?

RCB के विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में पांचवे स्थान पर हैं. तो PBKS के श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का टॉप ऑर्डर जबरदस्त रहा है. अगर RCB को जीत चाहिए, तो पंजाब के टॉप-3 बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा.

कप्तानी का सस्पेंस बरकरार

RCB में पिछले कुछ मैचों उथल-पुथल जारी है. बता दें, पिछले मैच में रजत पाटीदार खेले थे लेकिन फील्डिंग नहीं कर सके थे, ऐसे में कप्तानी जितेश शर्मा ने की थी. आज के मुकाबले में कप्तानी किसके हाथ होगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs Schedule: IPL Playoffs में लगेगा रोमांच का तड़का लेकिन पहले इसका शेड्यूल तो जान लीजिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?