Home Lifestyle Sonam Bajwa Suit Sleeves Design : आपके सूट को मिलेगा एलिगेंट लुक जब बनवाएंगे ये स्लीव डिजाइन, हर ओर होगी आपकी चर्चा

Sonam Bajwa Suit Sleeves Design : आपके सूट को मिलेगा एलिगेंट लुक जब बनवाएंगे ये स्लीव डिजाइन, हर ओर होगी आपकी चर्चा

by Live Times
0 comment
Sonam Bajwa Suit Sleeves Design (5)

Sonam Bajwa Suit Sleeves Design : स्लीव्स का डिजाइन आपके हर सूट को और ज्यादा एलिगंट बना सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए ट्रेंडी स्लीव्स के डिजाइन लेकर आए हैं.

Sonam Bajwa Suit Sleeves Design : पंजाबी सूट्स और उसके स्लीव्स डिजाइन हर किसी को खूब पसंद आते हैं. जब स्लीव्स डिजाइन की बात करते हैं तो इनके पास आपके सूट को और ज्यादा एलिगंट दिखाने की कला होती है. अच्छे स्लीव्स आपके सिंपल सूट में भी चार चांद लगा देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इसके प्यारे कलेक्शन लेकर आए हैं.

चूड़ीदार स्लीव्स

पंजाबी सूट्स दिखने में बेहद अच्छे होते हैं और इनके स्लीव्स सबसे अलग होते हैं. आप चूड़ीदार फुल स्लीव्स को हर सूट के साथ पेयर कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देता है.

स्लीवलेस डिजाइन

इस स्लीवलेस सूट डिजाइन में सोनम कमाल लग रही हैं. सिंपल कुर्ती के लिए इस तरह के डिजाइन बेहद खूबसूरत लगते हैं. इतना ही नहीं इस तरह के डिजाइन आपको एलिगेंट भी दिखाते हैं.

एम्ब्रॉयडरी वर्क स्लीव्स

पंजाबी सूट्स में एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले स्लीव्स बेहद फेमस होते हैं. ये दिखने के साथ-साथ पहनने में भी बेहद खूबसूरत दिखते हैं. अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो ये डिजाइन के स्लीव्स जरूर बनवाएं.

यह भी पढ़ें: Sargun Mehta Saree Look : गर्मियों में साड़ी में लगना है कमाल तो ये कलेक्शन आपके वॉर्डरोब के लिए है परफेक्ट

फ्रील स्लीव्स

फ्रील डिजाइन के स्लीव्स गर्मियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. इस तरह के डिजाइन को आप हर लुक के साथ कैरी कर सकते हैं. फ्रील डिजाइन की कुर्तियां जीन्स के साथ भी क्लासी लगते हैं.

कटवर्क स्लीव्स

अगर आप अपने सिंपल सूट में कटवर्क स्लीव्स स्लीव्स बनवाती हैं तो सूट का लुक और ज्यादा खिल जाएगा. ये ट्रेंडी लगती हैं और पार्टीवियर कुर्तियों पर खूब जचती हैं.

यह भी पढ़ें: Homemade Hair Mask : बालों को बनाना है मुलायम तो ये घरेलु हेयर मास्क है बेस्ट, हर कोई पूछेगा लहराती…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?