Home Top News Bihar: मोदी ने दी 48,520 करोड़ की सौगात, सोननगर-मोहम्मदगंज तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित

Bihar: मोदी ने दी 48,520 करोड़ की सौगात, सोननगर-मोहम्मदगंज तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

पीएम ने औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी.

Karakat/ Sasaram (Bihar): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. गुरुवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे पीएम ने यहां एक समारोह में एनएच-22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, जिसकी लागत करीब 5,520 करोड़ रुपये है. उन्होंने एनएच-27 पर गोपालगंज टाउन में एलिवेटेड हाईवे के चार लेन और ग्रेड सुधार का उद्घाटन किया.

औरंगाबाद में बनेगा नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली तीसरी रेल लाइन समेत अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. यह तीसरी लाइन सोननगर-मोहम्मद गंज के बीच बनेगी. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे. काराकाट रोहतास जिले का एक ब्लॉक है. मोदी ने नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशीला भी रखी. यह औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. जिसका उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा.

वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग बनेगा छह लेन

मोदी ने इसके अलावा क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें NH-119A के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाना, रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (NH-119D) और वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (NH-319B) को छह लेन का बनाना है. इस मौके पर मोदी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. कहा कि एक समय बिहार में नक्सलियों का आतंक था, लेकिन आज पूरे बिहार से नक्सिलयों का सफाया हो गया है.

तेजी से तरक्की कर रहा बिहारः मोदी

मोदी ने कहा कि बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है. हर तरफ सड़कों व रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ रही हैं. लोगों का जीवन सुगम हो रहा है. राज्य में उद्योग-धंधों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकत बंद नहीं करता है तो उसे इससे भी ज्यादा गंभीर कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके दिया. मोदी ने कहा कि अभी तो हमने कुछ किया ही नहीं है, जिस दिन करेंगे उस दिन पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शशि थरूर ने कोलंबिया में उसकी ही सरकार पर साधा निशाना, आतंकियों के मरने पर जताया शोक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?