Delegation On Operation Sindoor: शशि थरूर के नेतृत्व वाली डेलिगेशन पनामा और गुयाना के बाद कोलंबिया पहुंचा चुकी है. इस दौरान उन्होंने वहां की सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Delegation On Operation Sindoor: पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने के लिए शशि थरूर के नेतृत्व वाली डेलिगेशन पनामा और गुयाना का दौरा करने के बाद कोलंबिया पहुंचा चुका है. इस कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान में मारे गए लोगों के लिए कोलंबिया की संवेदना पर निराशा जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मारने वालों और खुद की रक्षा करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती.
भारत का रखा पक्ष
इस दौरान शशि थरूर ने सांसदों के एक टीम के साथ आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की ओर से लिए दृढ़ संकल्प और कदम को बताया. उन्होंने कहा कि हम कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं, जिसने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में जान गंवाने वालों पर संवेदना व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें: जयराम रमेश का केंद्र पर आरोप, 4 में से सिर्फ एक नाम पर लगी मुहर; अपने नेताओं से भी दिखें नाराज
हमले में पाकिस्तान का हाथ
इस बीच शशि थरूर ने दोहराया कि राजधानी दिल्ली के पास इस बात का सबूत है कि 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इस दौरान आतंकियों ने 26 आम नागरिकों को मार डाला था. इसके बाद से भारत ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जिसके चलते सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बारे में बताते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. हम परिस्थितियों के बारे में कोलंबिया से विस्तार से बात करके बहुत खुश हैं. जिस तरह कोलंबिया ने कई आतंकी हमलों को झेला है, उसी तरह भारत में भी हमने झेला है.
चीन का भी नाम आया सामने
इस बीच थरूर ने ये भी माना कि पाकिस्तान में मौजूद सभी रक्षा उपकरणों का 81 फीसदी चीन से आात है. इसके साथ ही उन्होंने चीन-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और आर्थिक मुद्दे का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि रक्षा एक विनम्र शब्द है, लेकिन पाकिस्तान सेना इन उपकरणों को रक्षा करने से ज्यादा हमला करने के लिए यूज करती है. हमारी लड़ाई हमारे खिलाफ आतंक फैलाने वालों से है.
यह भी पढ़ें: Delegation: PAK की पोल खोलने 2 और दल रवाना, खाड़ी देशों में ओवैसी; थरूर भी तैयार
