One Vehicle One Fastag: अगर आप सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो जान लीजिए NHAI के नियम जो की एक अप्रैल से ही देश में लागू कर दिया गया है. एक से ज्यादा फास्टैग आप नहीं रख सकते हैं. जिनके भी पास कई फास्टैग हैं वो एक अप्रैल से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
04 April, 2024
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘वन वीइकल, वन फास्टैग’ नियम देश में एक अप्रैल से लागू कर दिया है. इस नियम को लागू करने का उद्देश्य यह था कि एक वाहन से कई फास्टैग संबद्ध करने की 31 मार्च 2024 तक चले सिस्टम को खत्म करना है. NHAI ने इस मामले में कहा है कि एक वाहन पर एक से ज्यादा फास्टैग अब नहीं होंगे. जिनके भी पास कई फास्टैग हैं वो एक अप्रैल से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन सवाल यह है कि आखिर ये है क्या और इससे आम लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है तो हम आपको यहां यही बताने जा रहे हैं .
क्यों लाया गया यह नियम
फास्टैग को लेकर फर्जीवाड़ा करने के कई मामले सामने आ रहे थे. कई लोग तो दूसरों के नाम से बने फास्टैग का इस्तेमाल कर लेते थे. कई ऐसे लोग भी थे जिनके पास एक से ज्यादा फास्टैग थे. जिनका इस्तेमाल वो जब चाहे तब कर रहे थे. कई ऐसे भी लोग थे जो अपनी विंड शील्ड पर कुछ और फास्टैग लगाते थे और एक और फास्टैग अपने पास रखते थे. हर कोई टोल पर जुगाड़ भिड़ाने की कोशिश में रहता था. इन सभी मामले से निपटने के लिए वन व्हीकल वन फास्टैग लाया गया है.
केवाईसी कराना है अनिवार्य
इस नियम के लागू होने से अब जिन लोगों के पास भी एक से ज्यादा फास्टैग हैं, वो बंद हो जाएंगे. अब आपको फास्टैग के लिए केवाईसी भी करना पड़ेगा, बिना इसके फास्टैग एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे अब ऐसे में जिस फास्टैग का आप केवाईसी करवाएंगे तो केवल वहीं एक्टिव रहेगा बाकि सभी खुद ही बंद हो जाएंगे. अगर आपने फास्टैग का केवाईसी नहीं कराया तो इसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और आपको टोल पर दोगुना टैक्स देना पड़ जाएगा. अगर आपने फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है तो आज ही करवा लें वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है. केवाईसी कराने के लिए अपने बैंक से जल्द संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
