Latest Silver Payal Designs: शादी के बाद महिलाओं के 16 श्रृंगार में पायल एक जरूरी आभूषण हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए रोजाना पहनने के लिए पायल के लाइट वेट डिजाइन लेकर आए हैं.
Latest Silver Payal Designs: महिलाओं को शादी के बाद पायल पहनना कई जगहों पर बेहद जरूरी माना जाता है. ये उनके 16 श्रृंगार में से वह भी एक जरूरी आभूषण होता है. वैसी भई आजकल के समय में भारी-भरकम पायल कोई महिला नहीं पहनना चाहती है. ऐसे में हम आपके लिए पायल के ट्रेंडी, सिंपल और लाइट डिजाइन लेकर आए हैं जो आप रोजाना पहन सकती हैं. ये पायल आपको बेहद ही क्लासी लुक देते हैं.
लेटेस्ट डिजाइन

चांदी के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके इन खूबसूरत पैरों को और भी ज्यादा आकर्षक बना देते हैं. इस तरह के मोर डिजाइन के पायल आप रोजाना पहन सकते हैं.
चेन पायल

इस तरह के चेन टाइप के पायल ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी दे रहा है. इस तरह के डिजाइन को आप डेली वियर में पहन सकते हैं. ये आपके पैरों को और सुंदर बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: Tips For Short Girls : शॉर्ट गर्ल्स के लिए ये टिप्स हैं बेहद जरूरी, लुक के साथ हाइट से भी…
मोतियों वाली पायल

इन छोटे-छोटे मोतियों और शाइन वाले सिल्वर डिजाइन के पायल महिलाओं को खूब पसंद आते हैं और आजकल काफी ट्रेंडी भी हैं. ये बहुत लाइट होती हैं और किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं.
हार्ट डिजाइन

रोजाना कैरी करने के लिए इस तरह की हार्ट शेप डिजाइन पायल एक अच्छा विकल्प है. इस तरह की हल्की पायल दिखने के साथ कैरी करने में भी आसान होते हैं.
यह भी पढ़ें: Saree Look: स्किनी लड़कियों पर खूब जचते हैं Ananya Panday के साड़ी, नहीं आएगी खूबसूरती में कमी
