दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर आम आदमी पार्टी ने उसे आड़े हाथों लिया है और कई मांग कर दी हैं.
AAP Slams BJP on Completing 100 Day: दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 100 दिन पूरे होने की खुशी मना रही है. बीजेपी नेता इस बीच लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि उसने 100 दिन में दिल्ली में काफी जनहितकारी योजनाओं की शुरुआत की है. वहीं अब आम आदमी पार्टी बीजेपी के 100 दिन पूरे होने पर हमलावर है और लगातार उसे घेरने में जुटी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के 100 दिन पूरे होने पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में दिल्ली के लोगों को निराश किया है, उन्होंने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को “झूठा” और “भ्रामक” भी बता दिया.
क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार के वादों को अधूरा बताया. उन्होंने “अधूरे” वादों के बारे में कई सवाल उठाए और मामले पर स्पष्टता की मांग की. AAP नेता ने पूछा कि सत्तारूढ़ पार्टी महिलाओं को 2,500 रुपये देने के अपने वादे को कब पूरा करेगी और वादे के अनुसार 10,000 बस मार्शलों को फिर से नौकरी पर क्यों नहीं रखा गया. सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली में शरारती बच्चों की सरकार है. इसने खुद एक झूठा रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है. लेकिन हमने असली रिपोर्ट कार्ड बनाया है, जिसमें उनकी विफलताओं को सूचीबद्ध किया गया है.” उन्होंने प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी हुई फीस वापस लेने पर तत्काल कार्रवाई की मांग की और बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोपी द्वारका स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में देरी पर भी सवाल उठाया. आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख ने सरकार से यह भी जानना चाहा कि वह द्वारका के निजी स्कूल को कब अपने अधीन लेगी
क्यों भड़के हुए हैं सौरभ भारद्वाज?
सौरभ भारद्वाज के बीजेपी पर भड़कने की वजह है उसके द्वारा एक वर्कबुक लॉन्च किया जाना. बीजेपी ने लॉन्चबुक में अपने 100 दिनों का ब्योरा दिया है जिसमें बताया है कि लोगों की भलाई के लिए चौबीसों घंटे काम करना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि इससे पहले भी बिजली, पानी और प्रदूषण समेत अन्य मुद्दों पर भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टकराव की स्थिति देखने को मिली थी. जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धि बताने में जुटी है तो वहीं आम आदमी पार्टी सरकार उसे विफल बता रही है.
ये भी पढ़ें- ‘भारत एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा’, कानपुर से PM मोदी का पाकिस्तान को चैलेंज
