IPL 2025 Eliminator: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में बनाई जगह. गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने स्पष्ट रूप से फील्डिंग में हुई चूक को जिम्मेदार ठहराया.
IPL 2025 Eliminator: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस रोमांचक मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हार के पीछे की बड़ी वजह बताई. गिल ने फील्डिंग में हुई चूक को हार का प्रमुख कारण मानते हुए कहा कि लगातार तीन कैच छोड़ने से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल सकी, जिससे मैच का संतुलन बिगड़ गया.
“आखिरी ओवर्स ने पलटा पासा पासा”- गिल
गिल ने मैच के बाद कहा, “आज का मुकाबला बहुत अच्छा रहा, लेकिन लास्ट के 3-4 ओवर हमारे फेवर में नहीं थे. हमने कुछ अच्छे मौके गंवाए. लगातार तीन कैच छूटने से गेंदबाजों के लिए गेम को कंट्रोल में रखना मुश्किल हो गया.” उन्होंने माना कि फील्डिंग की गलतियों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया और यहीं से मैच का रुख बदल गया.
साई सुदर्शन को मिला श्रेय

गुजरात की बल्लेबाज़ी को लेकर शुभमन ने कहा कि टीम मैदान पर अपने प्लान के साथ उतरी थी. उन्होंने आगे कहा “हमने साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को साफ निर्देश दिया था कि हमें सिर्फ अपना गेम खेलना है. साई ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्हें इसका पूरा श्रेय मिलना चाहिए.” गिल ने आगे कहा कि इस पिच पर 210 रन का लक्ष्य चेज करना इतना मुश्क्लि नहीं था, लेकिन मिडल ओवर्स में जरूरी साझेदारियां नहीं बन सकीं.
पंजाब से होगा अब मुंबई का सामना
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है, जहां अब उसका सामना श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स से होगा. जिस टीम को इस मुकाबले में जीत मिलतीं है, वो फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस की हार के साथ ही उनका आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया. अब नजरें मुंबई और पंजाब के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं, जो फाइनल की राह तय करेगा.
यह भी पढ़े: ‘अपने पति को तलाक दे दूंगी…’ PBKS vs RCB मैच में पोस्टर महिला हुई वायरल; देखें वीडियो
