Trendy Blouse Designs : लड़कियां एक ही तरह के कपड़े पहनकर बोर हो जाती हैं. साड़ी और लहंगे के साथ एक तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को खराब कर देता है.
Trendy Blouse Designs : साड़ी और लहंगे में लड़कियां क्या खूब लगती हैं. लेकिन अगर उनके ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत हो तो उनके लुक में और भी ज्यादा चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप एक ही तरह के ब्लाउज पहन के बोर हो गई हैं तो आज हम आपके लिए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन लेकेर आए हैं जिन्हें कैरी कर हर कोई आपकी तारीफ करेगा. इस तरह के डिजाइन आपके बेटियों और बहुओं को खूब पसंद आएंगे.

हैवी ब्लाउज
अगर आप शादी में पहनने के लिए साड़ी और लहंगे के लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बेहद डिमांड में रहते हैं.
पतली स्ट्रिप

अपनी सिंपल सी साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए पतली स्ट्रिप वाली ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आप सिंपल से लेकर हैवी साड़ियों तक बनवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि आपकी साड़ी को भी सोबर दिखाते हैं.
फुल स्लीव बैकलेस ब्लाउज

साड़ी और लहंगे के साथ फुल स्लीव वाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन हर किसी पर खूब सूट करते हैं. इस तरह के डिजाइन आपको और भी ज्यादा एलिगेंट दिखाते हैं और आपके लुक को रॉयल बनाने में मदद करते हैं. फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ बैकलेस कॉम्बिनेशन हर साड़ी और लहंगे के साथ अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: Saree Look: स्किनी लड़कियों पर खूब जचते हैं Ananya Panday के साड़ी, नहीं आएगी खूबसूरती में कमी
ऑफ शोल्डर

वहीं, अगर आपको अपने लहंगे या साड़ी में ग्लैमरस का तड़का लगाना चाहती हैं तो इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को आप फॉलो कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर आप किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी. ऑफ शोल्डर ब्लाउज को लाइट से हैवी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं.
डोरी ब्लाउज

आजकल ब्लाउज के बैक पर डोरी वाले ब्लाउज खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इसी तरह आप लटकन वाले डिजाइन को भी बनवी सकती हैं. शादी के मौके पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बेहद क्लासी लगते हैं.
कॉलर ब्लाउज

ऑफिस पार्टी के लिए कॉलर ब्लाउज सबसे अच्छा विकल्प होता है. कॉटन और शिफॉन की साड़ियों के साथ कॉलर ब्लाउज एक अलग ही क्लासी लुक देते हैं. इस डिजाइन के ब्लाउज आपको बॉसी दिखाने में भी मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Silver Payal Designs: इन पायलों से कुछ इस तरह बढ़ाएं अपने पैरों की शान, नहीं हटेगी किसी की नजर
