Amit Shah News : दो दिन के दौरे पर केंद्रीय मंत्री शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने राजधानी कोलकाता में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंसा खत्म हो गई, लेकिन पश्चिम बंगाल में अभी भी जारी है.
Amit Shah News : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है और राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं और पहले दिन उन्होंने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता को संबोधित किया. गृह मंत्री शाह कहा कि बीते दिनों पहले मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्य की ममता सरकार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी के चुनाव जीतने के बाद BJP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मार दिया जाता है.
आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया
अमित शाह ने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से आपका समय खत्म हो गया है और साल 2026 में BJP की विधानसभा जरूर जीत होगी. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार से पूछा कि चुनाव के बाद BJP कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है और अब हम दीदी से पूछना चाहता हैं कि कब आप दंगाईयों को बचाती रहेंगी. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में सारी हदें पार कर दी है और उन्होंने वोटबैंक के लिए हमेशा हिंसा का सहारा लिया है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर तक अंदर जाकर आतंकियों के अड्डों को नष्ट कर दिया.
पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ता जनविरोधी ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध हैं। कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन से लाइव…
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2025
বাংলার বিজেপি কর্মীরা মমতা সরকারকে উৎখাত করতে দৃঢ়প্রতিজ্ঞ। সরাসরি বিজয় সংকল্প কার্যকর্তা সম্মেলন থেকে… https://t.co/Zda18o2ILt
हिंदुओं के पलायन को रोका जाना चाहिए
कार्यकर्ताओं से विशेष अपील से करते हुए शाह ने कहा कि इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है. भ्रष्टाचार और घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म करना है, साथ ही हिंदुओं के पलायन को भी पूरी तरह से रोकने का काम करना है. उन्होंने कहा कि वर्षों तक राज्य में कम्युनिस्टों का शासन और उसके बाद ममता बनर्जी मां, माटी और मानुष का नारा देकर सत्ता में आई. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की महान धरती घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया गया. ममता बनर्जी के शासनकाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. अब मैं कहता हूं कि दीदी ने अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है और BJP बंगाल में सरकार बनाने के लिए जा रही है.
यह भी पढ़ें- ‘UP में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा…’ मायावती बोलीं- DGP के सामने बड़ी चुनौती
