Home Top News ‘UP में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा…’ मायावती बोलीं- DGP के सामने बड़ी चुनौती

‘UP में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा…’ मायावती बोलीं- DGP के सामने बड़ी चुनौती

by Sachin Kumar
0 comment
Mayawati Rule of law not functioning properly UP

Uttar Pradesh News : यूपी के पूर्व DGP प्रशांत कुमार के रिटायर होने के बाद राजीव कृष्ण को नया पुलिस मुखिया बनाया गया है. इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नए डीजीपी के सामने कई चुनौतियां हैं.

Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) के सामने कानून का शासन स्थापित करने और समाज के सभी वर्गों के लोगों को राहत देने की एक बड़ी चुनौती है. BSP प्रमुख की तरफ से यह टिप्पणी साल 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी राजीव कृष्ण द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक DGP के रूप में कार्यभार संभालने के बाद सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि राज्य में प्रचलित सामंती और आपराधिक तत्वों का प्रभुत्व काफी प्रभावशाली हो गया है.

प्रदेश में बढ़ रहा है उत्पीड़न : BSP प्रमुख

मायावती ने आगे कहा कि राज्य में जाति-आधारित, सांप्रदायिक घृणा, हिंसा, अन्याय, उत्पीड़न और लोगों का विस्थापन हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा है. यही वजह है कि इस माहौल में यूपी पुलिस के मुखिया के सामने अपराध पर नियंत्रण और सर्वसमाज के लोगों को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कानून का राज स्थापित करने की एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा सत्ता पर काबिज लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद करनी चाहिए और उन्हें अपराध समाप्त करने के लिए छूट देनी चाहिए. साथ ही प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में सरकार को सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए.

भारत की प्रगति का रीढ़ बनना चाहिए

BSP प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश को अपने आकार और महत्व को देखते हुए भारत की प्रगति की रीढ़ बनाना चाहिए. लेकिन यह प्रदेश विकास की धारा तेज करने की बजाय अक्सर कानून और व्यवस्था के मुद्दों के लिए खबरों में बना रहता है. उन्होंने यूपी सरकार से पूछा कि क्या लोगों और राष्ट्र के हित में है कि राज्य भारत के बहुआयामी विकास में योगदान देने के बजाय कानून व्यवस्था की चिंताओं में उलझा रहे. बता दें कि यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायर होने के बाद राजीव कृष्ण को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. कृष्ण को यह जिम्मेदारी पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने के बाद जब दोबारा परीक्षा हुई तो उसे सकुशल संपन्न करा दिया गया. राज्य सरकार ने उनकी समझदारी का लोहा मानते हुए प्रदेश पुलिस का मुखिया बनाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन तनाव के बीच रूस में बड़ा रेल हादसा, पुल ढहने की वजह से पटरी से उतरी ट्रैन, 7 की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?