Home Top News Amit Shah की जनसभा में नहीं दिखे दिलीप घोष, CM ममता से की थी मुलाकात; BJP वर्कर हुए नाराज

Amit Shah की जनसभा में नहीं दिखे दिलीप घोष, CM ममता से की थी मुलाकात; BJP वर्कर हुए नाराज

by Sachin Kumar
0 comment
BJP leader Dilip Ghosh absent Amit Shah public meeting Kolkata

West Bengal News : अमित शाह के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता दिलीप घोष की अनुपस्थिति के कारण पार्टी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात भी की थी.

West Bengal News : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी मोड में आ गई है. वहीं, चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि इस बार दीदी की सरकार को उखाड़ना है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी चुनौती देते हुए कहा कि अब आपके दिन खत्म हो गए हैं और जल्द ही आप सत्ता से जाने वाली हैं. इसी बीच हैरान कर देने वाली बात तब सामने आई जब BJP के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष उस जनसभा से अनुपस्थित रहे. दरअसल, इससे पहले भी दिलीप घोष 29 मई को उत्तरी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी नदारद रहे थे.

कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी

वरिष्ठ नेता की प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अनुपस्थिति से BJP कार्यकर्ता काफी नाराज है. पूर्व मोदिनीपुर के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ के उद्घाटन के समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. इसके बाद BJP नेता और कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सुप्रीमो के साथ नजदीकी बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था. हालांकि, घोष ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और उन्होंने कहा था कि पूजा स्थल पर जाने का पूरा अधिकार है और कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता है. लेकिन अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मुझे हर कार्यक्रम में बुलाए जरूरी नहीं

उन्होंने कहा कि मुझे एक जून को अमित शाह के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया और मुझे इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है. घोष ने आगे कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा पार्टी के दिग्गजों के साथ देखे जाते हैं. साथ ही मैं जब राज्य में पार्टी अध्यक्ष था तो अक्सर अमित शाह जैसे नेताओं के साथ उनके कार्यक्रम में शामिल हुआ करता था. अब मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रहना और काम करना पसंद करूंगा. 29 मई को मोदी की जनसभा से पहले घोष ने यह भी कहा था कि उन्हें राज्य BJP नेतृत्व ने आमंत्रित किया है. दिलीप घोष अपनी पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ अपने ससुराल गए हैं. वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें राज्य BJP नेतृत्व ने आमंत्रित नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- ‘पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई, लेकिन बंगाल में…’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के अमित शाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?