Operation Spider: यूक्रेन ने रूस पर लॉन्च किया ऑपरेशन स्पाइडर. 5 एयरबेस और कई फाइटर जेट किए तबाह. ये ऑपरेशन ऐतिहासिक खुद बोले जेलेंस्की.
Operation Spider: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. इस बार यूक्रेन ने रूस के खिलाफ एक बड़ा और ऐतिहासिक हमला किया है, जिसे “Operation Spider” नाम दिया गया है. इस हमले में यूक्रेन ने 117 ड्रोन के जरिए रूस के 5 एयरबेस और लगभग 40 लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुद इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की है और इसे यूक्रेनी सैन्य इतिहास की सबसे लंबी दूरी तक की गई कार्रवाई बताया है.
डेढ़ साल की प्लानिंग, एक दिन में अटैक
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “यह हमारा अब तक का सबसे लंबी दूरी वाला ऑपरेशन रहा. इसकी शुरुआत एक साल, छह महीने और नौ दिन पहले हुई थी. आज इसका शानदार परिणाम मिला.” उन्होंने ऑपरेशन की कमान संभालने वाले यूक्रेनी सिक्योरिटी ऑपरेशन हेड वसील मालियुक को बधाई दी और बताया कि ऑपरेशन की तैयारी में जुटे लोगों को पहले ही रूसी क्षेत्र से सुरक्षित निकाल लिया गया था.

117 ड्रोन, 117 ऑपरेटर्स: पूरी तैयारी के साथ हमला
यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 117 ड्रोन और उतने ही ड्रोन ऑपरेटर्स शामिल थे. युद्धक रणनीति के तहत रूसी एयरबेस पर मौजूद 34% क्रूज मिसाइल कैरियर्स को टारगेट किया गया.
यूक्रेनी सूत्रों ने दावा किया है कि
40 फाइटर जेट्स को नष्ट किया गया इसके साथ 5 प्रमुख एयरबेस (जिनमें मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान, और अमूर शामिल हैं) पर हमला हुआ. कई रनवे और हैंगर भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए.
रूस ने माना हमला, लेकिन आंकड़ों पर अब भी चुप
रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी हमले की पुष्टि तो की है, लेकिन नुकसान की बात को आंशिक रूप से ही माना है. उन्होंने कहा, “मरमंस्क और इरकुत्स्क के सैन्य हवाई अड्डों पर ड्रोन से हमला हुआ, जिससे कुछ विमानों में आग लगी, जिसे समय रहते बुझा दिया गया.” रूस ने बाकी तीन एयरबेस (इवानोवो, रियाजान, अमूर) पर हमले को “नाकाम आतंकी प्रयास” बताया.
शांति वार्ता से ठीक पहले हलमा
जानकारों का मानना है कि यूक्रेन का यह हमला इस्तांबुल में होने वाली दूसरी शांति वार्ता से ठीक पहले रूस पर दबाव बनाने के लिए किया गया है. रूसी प्रतिनिधिमंडल, व्लादिमीर मेदिन्स्की की अगुवाई में पहले ही तुर्किए पहुंच चुका है, लेकिन युद्धविराम की संभावनाओं को लेकर विशेषज्ञ आश्वस्त नहीं हैं.
इतिहास की किताबों में दर्ज होगा ये ऑपरेशन: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने अपने संदेश में यह भी कहा की “यूक्रेन के ये एक्शन इतिहास में दर्ज होंगे. रूस ने यह युद्ध शुरू किया था – अब इसे खत्म भी वही करेगा. ग्लोरी टू यूक्रेन!”
Operation Spider यूक्रेन की युद्ध रणनीति का एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.इतने व्यापक और सुनियोजित हमले ने यह दिखा दिया कि यूक्रेन अब केवल रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक और रणनीतिक कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई, लेकिन बंगाल में…’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के अमित शाह
