गोवा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कांग्रेस के पोस्टर से पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर गायब होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
BJP Slams Congress Over Poster: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को एक पोस्टर के मुद्दे पर घेरा है. दरअसल, गोवा स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कांग्रेस के पोस्टर से पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो गायब थी. इसी तस्वीर को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया और कांग्रेस की आलोचना की. गोवा कांग्रेस इस मुद्दे पर घिरी हुई है और वो लगातार अपना बचाव कर रही है. पोस्टर से मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर हटाई जाने पर कांग्रेस ने इसे गलती बताया. गोवा कांग्रेस ने अपने बचाव में कहा कि खड़गे की तस्वीर गलती से हटी है जबकि बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने दलित अध्यक्ष का अपमान किया है.
किनकी तस्वीरें है शामिल?
30 मई को गोवा कांग्रेस ने गोवा स्थापना दिवस के मौके पर पणजी में एक बैठक का आयोजन किया था. इससे पहले पार्टी ने दक्षिण गोवा में होने वाली उस बैठक को रद्द कर दिया था जिसमें खड़गे को शिरकत करनी थी. इस प्रोग्राम के पोस्टर पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गोवा पार्टी प्रमुख अमित पाटकर और यूरी एलेमाओ की तस्वीरें लगी थीं. बवाल तब हुआ जब इस पोस्टर से खड़गे की फोटो गायब नजर आई और बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की खिंचाई कर दी.
बीजेपी ने क्या कहा?
गोवा बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्टर को शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने “अपने दलित अध्यक्ष का अपमान किया है.” भारतीय जनता पार्टी ने कहा, “कांग्रेस के आधिकारिक गोवा स्थापना दिवस बैनर से मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर जानबूझकर हटा दी गई . क्या यह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान है?” न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य कांग्रेस प्रमुख पाटकर ने दावा किया कि खड़गे की तस्वीर पोस्टर से “गलती से” हटा दी गई थी. उन्होंने कहा, “यदि आप शहर भर में लगाए गए हमारे सभी अन्य पोस्टरों की जांच करें, तो उनकी तस्वीर उनमें है.” पाटकर ने कहा, “यह एक छोटी सी गलती है. आप इसे मुद्दा क्यों बना रहे हैं? हम भाजपा के खिलाफ और भी गंभीर मुद्दे उठा रहे हैं.” राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर से मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर गायब होने पर और भी ज्यादा घमासान मचने की बात कही जा रही है. अहम ये है कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल पूरी तरह एक्टिव हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Amit Shah की जनसभा में नहीं दिखे दिलीप घोष, CM ममता से की थी मुलाकात; BJP वर्कर हुए नाराज
