Golden Earrings for New Brides: आप आपके लिए गोल्डन इयररिंग्स का सबसे खूबसूरत और लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. ये आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बना देंगे.
3 June, 2025
Golden Earrings for New Brides: अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं या आपकी नई नई शादी हुई है, तब ये इयररिंग्स आपके बहुत काम आने वाले हैं. आज आपके लिए कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत गोल्डन इयररिंग्स के डिजाइन लेकर आए हैं. ये इयररिंग्स आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यानी साड़ी, सूट और लहंगे के साथ जब आप इस तरह के इयररिंग पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

ट्रेडिशनल झुमकी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का ये रॉयल लुक किसी को भी उनका दीवाना बना सकता है. अपनी सगाई के लिए एक्ट्रेस ने आइवरी लहंगे के साथ ट्रेडिशनल झुमकी पहनीं.

गोल्डन चांदबाली
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का ये पिंक सूट लुक फेस्टिव सीजन के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. उन्होंने अपने सूट लुक को स्टेटमेंट चांदबालियों के साथ स्टाइल किया.

गोल्ड इयररिंग
कृति सेनन ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को लाइट मेकअप, सॉफ्ट कर्ल हेयर और गोल्ड इयररिंग के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं ये क्लासिक इयररिंग, पहनकर आप भी करेंगी अनुष्का-प्रियंका की तरह स्विंग

सर्कल डिजाइन
कृति सेनन का गोल्डन साड़ी लुक बहुत ही शानदार है. आप इस तरह का लुक किसी भी नाइट फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं. मॉर्डन लुक के लिए आप भी उनकी तरह सर्कल इयररिंग पहन सकती हैं.

गोल्डन स्टड
कृति सेनन की गोल्डन और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली साड़ी काफी रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने इस साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया.

गोल्ड इयररिंग
अगर आपको भी सोने के गहने पहनना पसंद है तो फिर राशि खन्ना की तरह बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड इयररिंग जरूर पहनें. इस तरह का रॉयल लुक हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः प्रिंटेड लहंगा पहनकर आप भी एंजॉय करें प्री वेडिंग फंक्शन, कैमरामैन आप पर ही करेगा फोकस
