Classic Earrings: आप भी अपने लुक को परफेक्ट जूलरी के साथ और खास बना सकती हैं. इसलिए आपके लिए खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
1 June, 2025
Classic Earrings: क्लासिक इयररिंग्स आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं. यही वजह है कि ऑनलाइन से लेकर लोकल मार्केट में भी ट्रेंडी इयररिंग्स की खूब डिमांड रहती है. हालांकि, आज भी बहुत सी लड़कियों को ये नहीं पता होता कि किस आउटफिट के साथ कौन से इयररिंग पहने. ऐसे में अगर आप भी अपने लुक को बेस्ट बनाना चाहती हैं तो एक बार इन इयररिंग्स पर भी नज़र डाल लें. इन्हें देखकर आपको स्टाइलिंग टिप्स भी मिल जाएंगे.

गोल्ड स्टड्स
सान्या मल्होत्रा ने गोल्डन कलर की मैटेलिक गोल्ड बनारसी साड़ी को सीधे पल्ले में ड्रेप किया. इस साड़ी लुक को उन्होंने गोल्ड स्टड्स के साथ पेयर किया. गोल्डन जूलरी सान्या के लुक में चार चांद लगा रही है.

मून डिजाइन
कृति सेनन का ये रॉयल लुक काफी हटके है. उन्होंने पेस्टल कलर के शरारा सेट को कलरफुल शेरवानी जैकेट के साथ पहना. साथ में मैचिंग मून डिजाइन इयररिंग्स पहने.

जड़ाऊ स्टड्स
करिश्मा तन्ना का ब्लैक अनारकली कुर्ता सेट वाकई में कमाल लग रहा था. सूट के गले पर एमरॉयड्री पैच काफी शानदार था. उन्होंने अपने सूट लुक को जड़ाऊ सटड्स के साथ कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंःगर्मियों की शादी में पहनें बॉलीवुड हसीनाओं जैसे खूबसूरत लहंगे, देखते ही सारे रिश्तेदार करेंगे तारीफ

ओवरसाइज झुमकी
कंगना रनौत ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक को ट्रेडिशनल ओवरसाइज्ड झुमकी के साथ और खास बनाया.

स्टेटमेंट झुमकी
सान्या मल्होत्रा का ये साड़ी लुक गर्मियों के फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. उन्होंने अपने स्लीक एलिगेंट लुक को स्टेटमेंट झुमकी के साथ पूरा किया.

पर्ल स्टड्स
करिश्मा तन्ना इस प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. गर्मियों में आप भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं. उन्होंने अपने साड़ी लुक को पर्ल स्टड्स के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः हर बार सबसे खूबसूरत दिखने के लिए सूट-साड़ी के साथ पहनें ऐसे गहने, लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा
