Housefull 5 Advance Collection : अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. इसके पहले ही मूवी ने लोगों के बीच तगड़ा बज बनाया है.
Housefull 5 Advance Collection : अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. उसके पहले ही लोगों के बीच तगड़ा बज बनाया है. फैन्स इसे लेकर बहुत उत्साहित है. इसका अंदाजा मूवी के एडवांस कलेक्शन से लगाया जा सकता है. अभी फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन का समय है और पहले ही मेकर्स के झोली में लक्ष्मी आने लगी है. ये साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है.
लंबे समय से था इंतजार
आपको बता दें कि हाउसफुल 5 के रिलीज का इंतजार फैन्स काफी लंबे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म को पहले पिछले साल दीपावाली के मौके पर रिलीज किया जाना थे लेकिन किसी वजह से वह हो नहीं पाया. लेकिन अब 6 महीने के इंतजार के बाद ये थिएटर्स में 6 जून को दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर लोग इतने उत्सुक हैं कि अभी से ही सिनेमाघर हाउसफुल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है ये 4 एपिसोड वाली वेब सीरीज, इस वीकेंड OTT पर देखें; नहीं हटेगी आपकी नजर
कितना हुआ है कलेक्शन?
बता दें कि हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग 2 जून से शुरू हो चुकी है. पहले दिन फिल्म ने 24,238 टिकट बिक चुके हैं. वहीं, फिल्म ने करीब 87.84 लाख रुपये कमाए हैं. वहीं, आज दूसरे दिन भी फिल्म की अच्छी खासी टिकट बिकी है. रिपोरेटस की मानें तो अभी तक 8475 शोज में हाउसफुल 5 के कुल 45411 टिकट्स बिके हैं. फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर शानदाक कलेक्शन कर सकती है.
फिल्म में दिखेगा कुछ यूनिक
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी आने वाली फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की है. माना जा रहा है कि फिल्म को दो अलग-अलग वर्जन में रिलीज होगी. इन वर्जन को ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ नाम से दिया गया है. दोनों वर्जन में अलग-अलग क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Miss World 2025 : ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, लंबे इंतजार के बाद मिला खिताब;…