Unique Ways To Tie Scarf: स्कार्फ जैसे सिंपल फैब्रिक को सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो वो आपके पूरे लुक को बदल सकता है. इस समर में इन 5 यूनिक स्टाइलिंग ट्रिक्स को अपनाकर अपने पुराने स्कार्फ को बनाएं नया और पाएं ट्रेंडी लुक.
Unique Ways To Tie Scarf: गर्मी का मौसम आ गया है और अब वक्त है अपने वॉर्डरोब में पड़े उन पुराने, बोरिंग स्कार्फ को नया ट्विस्ट देने का. स्कार्फ सिर्फ गर्दन में पहनने के लिए ही नहीं होते इन्हें आप अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और अपना लुक एकदम मॉडर्न और यूनिक बना सकती हैं. इस समर में ट्राई करें ये 5 खास और ट्रेंडी स्कार्फ स्टाइलिंग आइडियाज जो आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे.
टर्बन लुक

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक कुछ हटकर दिखे, तो स्कार्फ को टर्बन की तरह बांधना एक बेहतरीन ऑप्शन है. चाहें तो पंजाबी स्टाइल ट्राई करें, या फिर फ्रेंच टर्बन या बोहो लुक. ब्राइट कलर और प्रिंट वाले हल्के स्कार्फ लें और सिर के चारों ओर लपेटकर टर्बन शेप दें. ये लुक ब्रंच, म्यूजिक फेस्टिवल या किसी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट रहेगा.
शोल्डर ड्रेप

अगर आपके पास सिल्क या कॉटन ब्लेंड स्कार्फ है तो उसे शोल्डर ड्रेप की तरह पहनें. स्कार्फ को तिरछा मोड़कर एक कंधे पर रखें और कमर पर बेल्ट के साथ स्टाइल करें. चाहें तो पिन से फिक्स करें या खुला छोड़ दें, दोनों ही तरीके से क्लासी लगेगा. व्हाइट टॉप या मोनोक्रोमैटिक ड्रेस के साथ ये लुक शानदार लगेगा.
वेस्ट बेल्ट

स्कार्फ को वेस्ट बेल्ट की तरह पहनना न सिर्फ स्टाइलिश होता है बल्कि आपकी बॉडी शेप को भी हाईलाइट करता है. ब्राइट कलर या हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला स्कार्फ लें और ड्रेस या टॉप के ऊपर कमर पर बांध लें. चाहें तो नॉट में बांधें या बो बना लें. यह लुक बहुत ही एथनिक और फ्यूजन टच देगा.
हेयर टाई

गर्मियों में बालों को बांधना जरूरी होता है, और जब आप स्कार्फ से हेयर टाई बनाएं, तो स्टाइल भी मिल जाता है. स्कार्फ को पोनीटेल में बांधें, या मेसी बन और ब्रेड में यूज करें. ये लुक ग्राफिक टी और डेनिम के साथ एकदम परफेक्ट और यूथफुल लगेगा.
बैग एक्सेसरी

अगर आपके पास सिंपल हैंडबैग है और आप उसमें कुछ पर्सनल टच देना चाहती हैं, तो स्कार्फ को हैंडल पर बांधें. चाहें तो बो बनाएं या बस नॉट लगाएं, ये छोटे से बदलाव से आपके बैग को भी नया लुक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहती हैं ऑफिस के लिए प्रोफेशनल और पॉलिश्ड लुक, तो ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स
