Home मनोरंजन इस बार Ranbir Kapoor मचाएंगे Dhoom, फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट में फैन्स को मिलेगा एटरटेनमेंट का फुल डोज़, जानें डिटेल्स

इस बार Ranbir Kapoor मचाएंगे Dhoom, फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट में फैन्स को मिलेगा एटरटेनमेंट का फुल डोज़, जानें डिटेल्स

by Preeti Pal
0 comment
इस बार Ranbir Kapoor मचाएंगे Dhoom, फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट में फैन्स को मिलेगा एटरटेनमेंट का फुल डोज़, जानें डिटेल्स

Dhoom 4 Update: यशराज फ्लिम्स की ‘धूम 4’ को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बार फ्रैंचाइजी में रणबीर कपूर अपना जलवा दिखाने वाले हैं.

3 June, 2025

Dhoom 4 Update: ‘धूम’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी बन चुकी है. इसका पहला पार्ट साल 2004 में रिलीज हुआ था जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा लीड़ रोल में थे. पहले पार्ट के हिट होने के बाद साल 2006 में ‘धूम’ का सीक्वल रिलीज हुआ जिसमें ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन,बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे. ‘धूम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. फिर साल 2013 में ‘धूम 3’ ने भी लोगों का खूब दिल जीता. अब फैन्स बड़ी बेसब्री से ‘धूम 4’ का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, अब उनका इंतज़ार खत्म होता दिख रहा है.

धूम 4 करेगी धमाल

अब ‘धूम’ फैंचाइजी को आगे बढ़ाने का जिम्मा रणबीर कपूर ने उठाया है. दरअसल, हाल ही में यशराज फ्लिम्स ने ‘धूम 4’ के लिए रणबीर कपूर को साइन किया है. खबर है कि अगले साल रणबीर कपूर ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू कर देंगे. लगभग 12 साल बाद ‘धूम’ की चौथा पार्ट फैन्स को एंटरटेन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा और मशहूर राइटर श्रीधर राघवन फिल्हाल ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

Dhoom 4 Update

एक्साइटेड हैं रणबीर

‘धूम 4’ में रणबीर कपूर सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देंगे. हालांकि, बाकी स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर की चार्मिंग पर्नैलिटी को ध्यान में रखकर उनका किरदार और लुक तैयार किया जाएगा. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ की रिलीज के बाद यशराज फ्लिम्स ‘धूम 4’ पर काम करना शुरू कर देगा. हालांकि, फिल्म 2 साल बाद रिलीज होगी. यानी अभी लोगों को ‘धूम 4’ के लिए और इंतज़ार करना होगा.

यह भी पढ़ेंःRashmika Mandanna हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस, जानें नयनतारा और सामंथा का नंबर

Dhoom 4 Update

इन फिल्मों में भी आएंगे नज़र

बात करें रणबीर कपूर के बाकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो, इस वक्त उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका भी निभा रहे हैं. ‘रामायण’ नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे 3 पार्ट में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट अगले साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा. आपको बता दें कि ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी, यश, लारा दत्त और सनी देओल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंःBhool Chuk Maaf ने तोड़ा राजकुमार राव की मूवी का रिकॉर्ड , बन चुकी है तीसरी सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00