Home खेल IPL: …ओह्ह तो इनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहती है RCB, कप्तान रजत पाटीदार ने खुद ही कर दिया खुलासा

IPL: …ओह्ह तो इनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहती है RCB, कप्तान रजत पाटीदार ने खुद ही कर दिया खुलासा

by Live Times
0 comment
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल मैच से पहले बता दिया कि उनकी टीम किस खिलाड़ी के लिए ट्रॉफी को जीतना चाहती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने फाइनल मैच से पहले बता दिया कि उनकी टीम किस खिलाड़ी के लिए ट्रॉफी को जीतना चाहती है.

IPL Final 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ही टीमों की नजरें पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस उनकी जीत की कामना कर रहे हैं. न सिर्फ विराट के फैंस बल्कि आरसीबी के प्लेयर्स भी विराट के लिए एक ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली ने टीम को काफी साल दिए हैं और हम उनके लिए ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. अहम ये है कि विराट कोहली शुरुआत से ही बेंगलुरु की टीम से खेल रहे है.

क्या बोले कप्तान रजत पाटीदार?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतना टीम के लिए काफी मायने रखता है. मुझे लगता है कि विराट कोहली ने आरसीबी और अंतरराष्ट्रीय टीम को भी बहुत साल दिए हैं. हम खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि हम फाइनल मुकाबले में हैं. हम यहां सिर्फ एक स्टेज के लिए नहीं खेल रहे हैं. मैं हमेशा चीजों को आसान रखना पसंद करता हूँ.” आरसीबी चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है और जाहिर तौर पर उसकी कोशिश ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर होंगी.

फैंस को लेकर कही ये बात

कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं वहां आरसीबी के फैंस हमारे लिए डोमेस्टिक ग्राउंड्स वाली कंडिशन्स बना देते हैं क्योंकि फैंस कई सालों से टीम के लिए प्यार दिखा रहे हैं. आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी फैंस को लेकर कई पोस्ट किए हैं. इन पोस्ट में आरसीबी ने फैंस को टीम का 12th प्लेयर बताया है.आरसीबी टीम भले ही फेवरेट मानी जा रही हो लेकिन धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड की अनअवेलिबिलिटी को लेकर अब उसे चिंता सताने लगी है. टिम डेविड हैमस्ट्रिंग की वजह से पिछले दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे हैं. रजत पाटीदार ने टीम डेविड के खेलने के सवाल पर कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि वो डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं और जल्दी ही उनपर कोई अपडेट सामने आ सकता है. पंजाब किंग्स ने भी क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मात दी थी और अब उसके खिलाड़ियों का जोश काफी हाई होगा. सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी टीम की जीत की कामना करते हुए पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैन हो तो ऐसा! कनाडा के सिंगर ने RCB पर लगाया 6.4 करोड़ रुपये का सट्टा, कहीं डूब न जाए लुटिया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?