इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी.
IPL Final 2025: फैंस को बेसब्री से इंतजार है इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची हैं. दोनों ही टीमों की नजरें मेडल टाइटल विन पर लगी है. यूं कह लीजिए कि अब इंडियन प्रीमियर लीग में नई राइवलरी शुरू हो गई है जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच है. फैंस भी अपनी-अपनी टीमों के जीतने का इंतजार कर रहे हैं. हाईवोल्टेज फाइनल मैच का जोश देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है. इस मैच पर कनाडा के सिंगर और रैपर ड्रेक भी नजरें बनाए हुए हैं. ड्रेक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बता दिया है कि वो किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
रैपर ड्रेक ने लगाया किस पर दांव?
इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच पर कनाडा के के सिंगर और रैपर ड्रेक ने सट्टा लगाया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. ड्रेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर करके अपनी फेवरेट टीम भी बताई है. ड्रेक ने फाइनल मैच के लिए आरसीबी पर $750,000 यानी कि करीब 6.4 करोड़ रुपये की बैट लगाई है. ड्रेक ने लिखा Ee Sala Cup Namde मतलब कि इस साल कप हमारा है. ड्रेक के आरसीबी पर लगाई बैट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग उन्हें मजबूत आरसीबी फैंस बता रहे हैं.
शुरू हुआ दुआओं का दौर
फाइनल मैच के लिए अब दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु और पंजाब के फैंस अपनी-अपनी टीमों के लिए पूजा कर रहे हैं. कर्नाटक के गडग में भी बेंगलुरु के फैंस जीत की दुआ मांग रहे हैं. बात अगर दोनों ही टीमों के हेड टू हेड ट्रैक रिकॉर्ड की करें तो यहां बराबरी देखने को मिली है. 36 मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे का सामना किया है और दोनों ने 18-18 मैचों में जीत हासिल की है. अहम ये है कि क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब को ही करारी शिकस्त दी थी यानी कि फाइनल मैच में उसके प्लेयर्स जोश से लबरेज होंगे. वहीं बात अगर पंजाब की करें तो उसने क्वालीफायर-2 में मुंबई को एक हाई स्कोर रन चेज में हराया था. दोनों ही टीमें अपने खेले आखिरी मैच जीतकर आ रही हैं और जाहिर तौर पर फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी की कंडीशन्स को सपोर्ट करती हैं और इस स्थिति में ये मैच हाई स्कोरर हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL Final 2025 : आज खेला जाएगा IPL का फाइनल मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
